भाजपा नेत्री और जनपद अध्यक्ष पूजा दादू की मौत को लेकर कांग्रेस नेत्री ने की सीबीआई जांच की मांग | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा नेत्री और जनपद अध्यक्ष पूजा दादू की मौत को लेकर कांग्रेस नेत्री ने की सीबीआई जांच की मांग | New India Times
कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रीति सिंह राठौड़

नेपानगर के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र दादू की सुपुत्री एवं खकनार जनपद पंचायत अध्यक्ष पूजा दादू की आत्महत्या की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली हर ओर हड़कंप मच गया। जन सामान्य में चर्चाएं आम हो गई कि एक समृद्ध परिवार, जिनके पास किसी वस्तु की कमी ना हो, उस घर में कोई आत्महत्या की कैसे सोच सकता है?

बुरहानपुर कांग्रेस की कद्दावर नेत्री प्रीति सिंह राठौड़ ने पूजा दादू की आत्महत्या पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि आत्महत्या का क़दम उठाना कोई आसान कार्य नहीं होता है। पूजा दादू को मैं अच्छी तरह जानती थी। वह एक निडर, साहसिक एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण लड़की थी। वह ऐसा कदम कैसे उठा सकती है?

इस आत्महत्या के पीछे कोई साजिश तो नहीं या पूजा राजेंद्र दादू के देवलोकगमन हो जाने से किसी को व्यक्तिगत लाभ तो नहीं पहुंच रहा? इसको आत्महत्या न मानते हुए हत्या के एंगल से इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

प्रीति सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा नारी सम्मान की बात करते हैं। आज एक लाड़ली बहन के साथ अगर अन्याय हुआ है तो पर्दा हटना चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: