रतलाम हास्य कवि सम्मेलन में निशार रंभापुरी ने अपनी कविताओं से मचाया तहलका | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बड़ोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

रतलाम हास्य कवि सम्मेलन में निशार रंभापुरी ने अपनी कविताओं से मचाया तहलका | New India Times


पश्चिम रेल मंडल रतलाम ने राजभाषा विभाग के संयोजन हिन्दी पखवाड़ा का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ।
राजभाषा विभाग की अध्यक्ष श्रीमति अग्रवाल व मटेरियल मैनेजर यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की।

रतलाम हास्य कवि सम्मेलन में निशार रंभापुरी ने अपनी कविताओं से मचाया तहलका | New India Times

बनारस की युवा कवियित्री विभा शुक्ला ने मां शारदे की वंदना की। हिन्दी अभिव्यक्ति कार्य कविता पर निसार पठान रम्भापुरी का अभिनंदन भी राजभाषा विभाग ने किया। अब्दुल सलाम खोकर के संयोजन संचालन में कवि सम्मेलन में पठान ने हिन्दी का सम्मान करें व कविता का ताल मेल व भारतीय रेल से श्रोताओं को खुब गुदगुदाया साथ ही तिरंगे में लिपट क्यों पापा आए कविता पर अपार सम्मान पा कर अपनी छाप छोडी अपने अलग अंदाज में कविता पाठ कर दर्शकों को खूब हशाया पंडित अशोक नागर शाजापुर, प्रवीण अते मोहन बैरागी उज्जैन व मनोज गोस्वामी सहित विभा शुक्ला ने भी कविता पाठ किया।

रतलाम हास्य कवि सम्मेलन में निशार रंभापुरी ने अपनी कविताओं से मचाया तहलका | New India Times

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के वनांचल से हिन्दी के क्षेत्र में अगणिय निशार पठान रम्भापुरी की पच्चीस वर्ष में निरंतर चौदह सौ से अधिक कवि सम्मेलन में जिले का नाम गोराविंत करने पर क्षेत्र वासियों में हर्ष है साथ ही कवि निशार पठान रम्भापुरी ने देश विदेश में भी प्रसिद्ध होकर झाबुआ जिले का नाम रोशन किया है।

By nit