रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बड़ोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
पश्चिम रेल मंडल रतलाम ने राजभाषा विभाग के संयोजन हिन्दी पखवाड़ा का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ।
राजभाषा विभाग की अध्यक्ष श्रीमति अग्रवाल व मटेरियल मैनेजर यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन की शुरुआत की।
बनारस की युवा कवियित्री विभा शुक्ला ने मां शारदे की वंदना की। हिन्दी अभिव्यक्ति कार्य कविता पर निसार पठान रम्भापुरी का अभिनंदन भी राजभाषा विभाग ने किया। अब्दुल सलाम खोकर के संयोजन संचालन में कवि सम्मेलन में पठान ने हिन्दी का सम्मान करें व कविता का ताल मेल व भारतीय रेल से श्रोताओं को खुब गुदगुदाया साथ ही तिरंगे में लिपट क्यों पापा आए कविता पर अपार सम्मान पा कर अपनी छाप छोडी अपने अलग अंदाज में कविता पाठ कर दर्शकों को खूब हशाया पंडित अशोक नागर शाजापुर, प्रवीण अते मोहन बैरागी उज्जैन व मनोज गोस्वामी सहित विभा शुक्ला ने भी कविता पाठ किया।
आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के वनांचल से हिन्दी के क्षेत्र में अगणिय निशार पठान रम्भापुरी की पच्चीस वर्ष में निरंतर चौदह सौ से अधिक कवि सम्मेलन में जिले का नाम गोराविंत करने पर क्षेत्र वासियों में हर्ष है साथ ही कवि निशार पठान रम्भापुरी ने देश विदेश में भी प्रसिद्ध होकर झाबुआ जिले का नाम रोशन किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.