हजरत मोहम्मद (सल.) का जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणा दायक है, ईद मिलादुन्नबी पर सम्मानित हुए बच्चे, गरीब नवाज मस्जिद ने निकाली रैली | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

हजरत मोहम्मद (सल.) का जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणा दायक है, ईद मिलादुन्नबी पर सम्मानित हुए बच्चे, गरीब नवाज मस्जिद ने निकाली रैली | New India Times

जुन्नारदेव क्षेत्र में आज पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम) का जन्म उत्सव ईदमिलादुन्नबी मनाया गया। पैग़म्बरे मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी क्षेत्र में हर्षोल्लास शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें वक्ताओं ने पैगंबर साहब के सादगी पूर्ण जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद का जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणा दायक है। कार्यक्रम में जामा मस्जिद सदर गौहर जमाल शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद का जीवन संपूर्ण मानव समाज के लिए पथ प्रदर्शक है। आगे उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब के उपदेशों को अपने जीवन में धारण करने से सफल जीवन व्यतीत किया जा सकता है।

हजरत मोहम्मद (सल.) का जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणा दायक है, ईद मिलादुन्नबी पर सम्मानित हुए बच्चे, गरीब नवाज मस्जिद ने निकाली रैली | New India Times

जामा मस्जिद जुन्नारदेव में मदरसों के बच्चों का तालीमी मुकाबले आयोजित किए गए। जहां बच्चों ने नात शरीफ तकरीर तिलावते कुरआन अज़ान की प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्रतिभागियों को जामा मस्जिद कमेटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीओ पुलिस के के अवस्थी तहसीलदार कुणाल राउत ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का मंच संचालन रहीम खान ने किया। तालीमी मुकाबले में निर्णायक की भूमिका मौलाना और हाफिज ने निभाई। इस अवसर पर ज्यारत खान ,अरबी कुरैशी,जीएस खान अफरोज आलम हाजी मोहम्मद शाहिद खान हाजी खलील हाफिज सैयद अली आलिम निशार साहब अहबाबपूरा असलम अब्दाली रफीक खान हैदर कुरैशी महबूब लाला आदि लोग उपस्थित थे। साथ ही क्षेत्र की सभी मस्जिदों में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शानो शौकत से मनाया गया।

जिसमें मस्जिद गरीब नवाज ने ईद मिलादुन्नबी पर रैली आयोजित कर अस्पतालों में फल वितरण किया। जगह-जगह तबर्रुक बांटा गया। मस्जिद गरीब नवाज मे सदर जफर अली लल्ला भाई ,समी ठेकेदार सहित सामाजिक लोग मौजूद रहे। क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए प्रशासन व पुलिस विभाग ने अहम भूमिका अदा करते हुए क्षेत्र में सघन गश्त किया। गस्त में एसडीएम नेहा सोनी तहसीलदार कुणाल राउत एसडीओ पुलिस के.के .थाना प्रभारी आर.पी.कवरेती एवं पुलिस बल उपस्थित था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading