रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के ग्राम कल्लीपुर (खुटाय) में समूह की दुकान द्वारा ग्रामीणों को राशन नहीं देने की अनियमितता का मामला सामने आ रहा है।
जब कि सरकार आगे से ग्रामीणों के लिये भरपूर राशन भेज रही है और समूह सेल्समैन राशन नहीं दे रहा है।
ग्रामीणों ने समूह सेल्समैन पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि दो माह का अंगूठा लगवा कर एक ही माह का राशन दिया जा रहा है।
तो हमारा एक माह का राशन कहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सेल्समैन हम से पहले अंगूठा लगवा लेता है और राशन देने में समूह सेल्समैन अपनी मनमानी करता रहता है।
राशन समय पर नहीं देता लेकिन अभी तो हद तब हो गई जब ग्रामीणों से दो दो माह के राशन देने पर अंगुठा लगवा लिया और सिर्फ एक ही माह का राशन दे कर इति श्री कर कहा अब आप का राशन नहीं है।
तो हमारा एक माह का राशन कहां गया। एक महीने का राशन देकर बाकी एक महीने का राशन अगले महीने में दिये जाने की बात सेल्समैन करता रहता है।
तो वही ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ किसी को भी एक माह का राशन नहीं मिला हर बार किसी ना किसी को अगले माह का आश्वासन दे कर टालमटोल करता रहता है।
जिसके कारण प्रत्येक व्यक्ति का लगभग राशन बकाया हो गया है। ग्रामीण जनप्रतिनिधि धनसिंह भूरिया जनपद सदस्य अनयरवेलिया ने बताया के ग्रामीणों को पुरा धान मिलना चाहिए।
सुरेश तोमर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि जांच कर उच्चित कार्रवाई की जाएगी।