भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, ग्रामीणों ने उठाई मांग, सरपंच सचिव सहायक सचिव की जांच की मांग | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, ग्रामीणों ने उठाई मांग, सरपंच सचिव सहायक सचिव की जांच की मांग | New India Times

जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत डोब में चल रहे भष्टाचार की जांच कराने के साथ सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पर कार्यवाही की मांग की। डोब पंचायय के ग्रामवासीयों ने पंचायत में ही रहे भष्टाचार की जांच कराने की मांग रखी। सीईओ को सौंपे ज्ञापन में ग्राम पंचायत सचिव भुवनलाल देशमुख, रोजगार सहायक की लगातार अनुपस्थिति के कारण ग्राम पंचायत में मासिक बैठक नहीं हो पा रही पंचायत दर्पण से पता चल रहा है कि लाखों के भुगतान अपने चहेतों को किये जा रहे है।

सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी के कारण ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं से वचित रहना पड़ता है। सहायक सचिव द्वारा किये गये मनरेगा के कार्य की जांच कराई जाए। डोब में पी.एम, आवास नाडेय निर्माण की जांच, शौचालय निर्माण की जांच, नल जल मिशन रिपेयरिंग में फर्जी बिलों की जांच, आंगनवाड़ी भवन के रिपेयरिंग, 15 वें वित्त में किये गये कार्यों की जांच, ग्राम पंचायत डोब में फर्जी बिल बाउचर की जांच की मांग को लेकर समस्त ग्रामवासी डोब पंचायत के ग्रामीणों में भागचन्द, धाराविंग नागवंशी विष्णु धुर्वे, अतरसिंह, अशोक परतेती, सुरतदास कवरेती, लालचन्द मसकोले, सतीष परतेती, रामचरण, रविदास, उमेश, रामचरन रविदास, उमेश, शिवपाल कवरेती, शिवपाल, सोहनलाल बट्टी, लखनलाल सुमल पन्द्रराम, लखनलाल कवरेती, शिवचरण, कृष्णगोपाल नागवंशी, शिवचरण, सुमरलाल सिन्द्रराम, अंतरसिंग इरपाची, अतरसी, रामप्रसाद उईके, मंगलसी कवरेती मौजूफ रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading