रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ द्वारा ग्राम बाल्दिमाल के मतदान केंद्र में मतदान प्रतिशत कम होने से जागरूकता के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ हर एक नागरिक को अपनी राय देने का अधिकार है।
वह स्वतंत्र होकर देश के लिए जिम्मेदार प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं।
प्रत्येक नागरिक का फ़र्ज़ बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझकर सही से मतदान करे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं ने स्वयं एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।