भाखड़ा ग्राम पंचायत में पेसा एक्ट की हुई कार्यशाला | New India Times

रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

भाखड़ा ग्राम पंचायत में पेसा एक्ट की हुई कार्यशाला | New India Times

दमुआ से लगी हुई ग्राम पंचायत भाखरा में सेक्टर स्तरिय पेसा एक्ट का प्रशिक्षण जन अभियान परिषद द्वारा दिया गया। जिसमें पेसा ब्लॉक समन्वयक चंद्रभान उईके ने सेक्टर से आए हुए सभी सचिव रोजगार सहायक समाज सेवी पेसा एक्ट के माध्यम से जो शक्तियां पदार्थ की गई हैं उसका बारीकी से अवगत कराया गया। नगरी नक्शा बनाकर गांव की पूरी तस्वीर बनाई गई और समझाया गया कि अब किस ग्राम किस वार्ड में क्या विकास करना है।

भाखड़ा ग्राम पंचायत में पेसा एक्ट की हुई कार्यशाला | New India Times

वहां की क्या समस्याएं हैं उन सभी का निदान करने के लिए सभी दिया बढ़ाई गई है जो विधिवत कम कर लोगों को लाभ पहुंचा सकती है। इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा संगीत पर नृत्य किया गया जिससे सभी का मन मोह लिया गया। आए हुए सचिन ने सभी समस्याओं के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली और अपने विचार साझा किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाखरा सरपंच, सचिन सचिन और रोजगार सहायक पूरे समय उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में सांगा खेड़ा क्षेत्र व रामपुर क्षेत्र के सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d