मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के इंजीनियरों व प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ इंदौर इच्छापुर हाईवे अंतर्गत बुरहानपुर से निम्बोला मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश से हाईवे पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। मार्ग पर आवागमन में आमजनमानस को असुविधा व हादसे न हो, इसलिए गड्ढों की मरम्मत करें। बड़े गड्ढो में पेवर ब्लॉक लगाकर इसमें कांक्रीट का मिश्रण डालकर ठोस मरम्मत करें।

सांसद ने कहा कि यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। अधिकतर काम रात के समय किया जाए। ताकि यातायात प्रभावित न हो। राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय हैं कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे अब इंदौर-एदलाबाद नेशनल हाईवे क्र. 753 एल का हिस्सा बन गया है। डेढ़ साल पहले यह एनएचएआई के अधीन हो गया था। अब इसके सुधार का काम शुरू हो गया है लेकिन पहले चरण में खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग के पास तक ही नया रोड बनेगा।
मेंटेनेंस बोरगांव बुजुर्ग से इच्छापुर तक 58.60 किमी के हिस्से में ही होगा। इंदौर से बोरगांव बुजुर्ग तक रोड बनाने का काम अभी चल रहा है। एनएचएआई ने तत्काल मेंटेनेंस कार्य का टेंडर जारी किया है। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज टंडन, भाजपा महामंत्री लक्ष्मण महाजन आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.