रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर सत्य वीर तेजाजी महाराज की दशमी बड़े ही धूमधाम से मनाई एवं मन्नत धारी ने अपनी मन्नते उतारी। नगर के मुख्य मार्गों से निशान चल समारोह निकाला गया।
सत्य वीर तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण में पहुंचा उसके बाद शुभ मुहूर्त में पीड़ितों के हाथ पैर पर तेजाजी महाराज के नाम से बांधी गई ताती को तोड़ा गया तेजाजी महाराज के मंदिर के सेवक द्वारा यह कार्य संपन्न किया गया।
तेजा दशमी के उपलक्ष्य में एक दिन का मेला भी मंदिर प्रांगण में लगता है दूर-दूर से इस मंदिर पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते हैं और अपनी मन्नत उतारते हैं मन्नत धारी व्यक्ति द्वारा निशान छतरी भी चढ़ाया जाता है मंदिर पर हजारों की संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।
पुराने लोग बताते हैं कि जब कोई जहरीला जानवर किसी महिला पुरुष या मवेशी को डस लेता है तो इस समय सत्यवीर तेजाजी महाराज के नाम से पीड़ित को धागा ताती बांधा जाता है उसके बाद उसके शरीर में जहर नहीं फैलता है इसी मान्यताओं के साथ तेजा दशमी का त्योहार मनाया जाता है।
मेघनगर सत्यवीर तेजा जी महाराज के मंदिर पर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक ताती तोड़ने का दौर चलता रहा बताया जाता है की आज के दिन किसानी कार्य बंद रहता है व धारदार वस्तु का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है।
दसमीं के एक दिन पूर्व मन्दिर पर जागरण भी की जाती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.