अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर संसद सदस्य रमेश बिधूड़ी को सदन से निष्कासित करने के लिए मांग की है। विधायक आरिफ मसूद ने अपने पत्र में लिखा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ विधि के समक्ष सभी धर्म, भाषा, लिंग, जात, रंग के लोगों को बराबरी का अधिकार प्राप्त है एवं संविधान इनका संरक्षण करता है।
भारत के संविधान का अनुच्छेद भारत के समस्त नागरिकों को समानता का अवसर देता है वहीं 19 (2) अभिव्यक्ति की आजादी को प्रतिबंधित भी करता है, वहीं दिनांक 21-09-2023 को दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें उनके धर्म इस्लाम की वजह से आतंकवादी, उग्रवादी, कटुआ आदि अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया।
जिसका प्रसारण टीवी चैनल और इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर में हुआ एवं इससे देश की धर्म निरपेक्ष छवि को गहरा आघात लगा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.