इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

जैन समुदाय के लोगों ने जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य को रेल महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन देकर श्रीफल अंग वस्त्र स्वागत किया। जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य का, वही सुनील आचार्य ने विराजमान आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया, जैन समुदाय के अध्यक्ष संजय कुमार जैन कामिनी ने कहा कि जैन समुदाय के सबसे बड़ा तीर्थस्थल संवेग शिखर जी हैं जहां वर्तमान में कोटा गुना सागर होते हुए कोई सीधी गाड़ी नहीं है जो पार्श्व नाथ स्टेशन तक जाती हो।
वर्तमान में एक साप्ताहिक गाड़ी गुना से पास होती है, जो सवेंग शिखर जी से 50 किमी की दूरी से कट जाती है। इससे हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। लगेज और छोटो छोटे बच्चों के साथ और वहा तक पहुंचने के साधन भी ठीक न होने से दिन और राते खराव होती है। इस लिए क्षिप्रा हावड़ा गाड़ी को तीन दिन इंदौर मक्सी से गुना होते हुये चलाने से इस लाइन के जैन समुदाय के हजारों लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जैन समुदाय के साथ हिन्दुओं का भी आस्था का केंद्र प्रयागराज गया जैसे तीर्थस्थल इसी लाइन पर पड़ते हैं, वही उन्होंने साप्ताहिक गाड़ी शालीमार को सप्ताह में तीन दिन संचालन करने हेतू कहा।
उन्होंने बताया कलकत्ता भी एक व्यापारिक महानगर है वही महिलाओं में किरण जैन ने कहा कि पूर्व समय में बीना गुना लाइन पर लाइफलाइन गाड़ी चलती थी जो दिन में चार चक्कर लगाती थी, जिससे सभी वर्ग का यात्री लाभान्वित होता था। परंतु उसकी जगह 06607/08 मेमू गाड़ी का संचालन किया जा रहा है, जो सुबह आती है और सुबह 10 बजे बीना की ओर निकल जाती है। जिससे यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस लिए उक्त मेमू गाड़ी के चार चक्कर लगना बहुत अनिवार्य है, सुनील आचार्य ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा है कि आप सभी के सुझावों को रेल महाप्रबंधक के समक्ष रखूंगा, और भरसक कोशिश करुंगा कि आप सभी को जल्द से जल्द दिये गये सुझावों के अनुसार लाभ मिले।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.