यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। शहरी क्षेत्र में विधायक कार्यालय की मांग अनुसार धौलपुर जनता जनार्दन के कार्यों के तुरंत निस्तारण हेतु धौलपुर शहरी क्षेत्र में जगदीश मैरिज होम बाड़ी रोड़ पर कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यालय पर सुबह 7:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक कार्यालय खुला रहेगा तथा जनता जनार्दन के कार्यों को तुरंत निस्तारण का प्रयास करेंगें, उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा महेश बोहरा मुरारी लाल धुरैया अविनाश शास्त्री धीरू जाट पार्षद विवेक शर्मा पार्षद अजमेरी पार्षद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उमर फारुकी शिब्बू दयाल लोधा एवं कांग्रेस कार्यकारिणी के महासचिव शहजाद जलमानी राममोहन शर्मा सचिव जनक सिंह लोधा महासचिव अन्ना पचौरी बनवारी लाल जाटव अमर सिंह लोधा फरत खान रतन सिंह लोधा मनोज तोमर सरपंच कासिमपुर भंवर सिंह नेताजी भीकम सिंह सरपंच पुरेनी राशिद खांन पार्षद शिवदत्त त्यागी सरपंच दुबरा लडली मोहन त्यागी सरपंच टहरी रघुवीर सरपंच वीर सिंह सरपंच भागीरथपुरा आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.