जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

दिनांक 04.09.23 को सूचक डाक्टर जे.पी.अस्पताल भोपाल के जरिये टेलीफोन सूचना दिया कि पेशेन्ट दीपाली रजक पुत्री महेश रजक उम्र 24 साल नि. म.नं. 1899 टी.डी. मंडल का मकान मरघट के पीछे सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल को इलाज हेतु लाऐ थे जिसकी मृत्यू हो चुकी है, सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मृतिका विवाहिता होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में मर्ग की जांच सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी द्वारा की गई। जांच के दौरान मृतिका परिजनों के कथनों के आधार पर पति विकास मालवीय के अन्य ज्योति नाम की लड़की से अवैध संबंधों के चलते तंग आकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जांच पर प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 306/34 ताहि0 का मृतिका के पति विकास मालवीय एवं ज्योति के विरूद्ध आज दिनांक 20.09.23 को अप.क्र.383/23 धारा 306,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल दविश देकर आरोपी मृतिका के पति विकास मालवीय पिता भगवान दास मालवीय उम्र 26 साल नि. जुमेराती कोरी मोहल्ला जिला नर्मदापुरम एंव आरोपियों ज्योति शुक्ला पिता हनुमान प्रसाद शुक्ला उम्र 23 साल नि. ग्राम रैसलपुर थाना.तह. इटारसी जिला नर्मदापुरम को दिनांक 20.09.23 को गिरफ्तार किया गया है।
नाम व पता आरोपी
1-विकास मालवीय पिता भगवान दास मालवीय उम्र 26 साल नि. जुमेराती कोरी मोहल्ला जिला नर्मदापुरम
2-ज्योति शुक्ला पिता हनुमान प्रसाद शुक्ला उम्र 23 साल नि. ग्राम रैसलपुर थाना.तह. इटारसी जिला नर्मदापुरम
धरपकड़ में में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक आशीष सप्रे, उनि सुशीला, सउनि लाल बहादुर मिश्रा, म.आर.चंद्रकिरण मार्को की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.