स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल "कह दूं तुम्हें" के माध्यम से एक बार फिर बुरहानपुर का नाम रोशन कर रहे हैं युवा डायरेक्टर तबरेज़ खान | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल "कह दूं तुम्हें" के माध्यम से एक बार फिर बुरहानपुर का नाम रोशन कर रहे हैं युवा डायरेक्टर तबरेज़ खान | New India Times

आज के बदलते युग में पीढ़ी दर पीढ़ी वंशज परंपरा के पुश्तैनी कारोबार को आज की युवा पीढ़ी अपना आएगी या नहीं। यह विश्वास के साथ नहीं कहा जा सकता। बुरहानपुर सहित पूरे देश का जाएज़ा लिया जाए तो आज की युवा पीढ़ी नहीं पुश्तैनी कारोबार को अलविदा कहकर अपनी मनमर्जी के मुताबिक़ अपने कारोबार/प्रोफेशन को अपना कर अपना कैरियर बना रही है। लेकिन उपरोक्त बताई हुई मिसाल बुरहानपुर के मरहूम कलाकार, मशहूर आर्टिस्ट मोहम्मद अशरफ पेंटर के खानदान पर लागू नहीं होती है। मरहूम पेंटर मोहम्मद अशरफ साहब ने आधी सदी पूर्व अपनी कलाकारी और बैनर पोस्टर के माध्यम से मुम्बई की फिल्म इंडस्ट्री में जो मक़ाम स्थापित किया है, गर्व की बात है कि उसे शहज़ादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी और शकील खान गौरी ने पुश्तैनी वंशज परंपरा को बरक़रार रखते हुए इन दोनों खानदान की आज की वर्तमान पीढ़ी के डॉक्टर वासिफ यार ख़ान, तबरेज़ ख़ान, फ़रहान खान और अज़ान खान ने बरक़रार रखते हुए बुलंदियों पर पहुंचाया है।

शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गोरी ने फिल्म षड्यंत्र के माध्यम से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करके अनेक सामाजिक मुद्दों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाकर इतिहास रचा है तो छोटे भाई शकील खान गौरी ने बुरहानपुर को अलविदा कहने के बाद मुंबई को अपनी कर्म भूमि बना लिया है। और लगभग चार दशक से मुंबई की माया नगरी में बुरहानपुर की नुमाइंदगी कर रहे हैं। शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी के तीनों लड़कों में डॉक्टर वासिफ़ यार ख़ान ने बीयूएमएस के बाद भी भारतीय उर्दू अदब और हिंदी साहित्य के साथ शायरी में इतनी ज्यादा दिलचस्पी दिखाई कि शायरी के माध्यम से पूरे भारत में बुरहानपुर का नाम रोशन कर रहे हैं साथ में अनेक जाने-माने डायरेक्टर्स के साथ मिलकर फिल्मी स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं। शहजादा आसिफ़ ख़ान गौरी और रफत आसिफ़ ख़ान के दूसरे सपूत तबरेज़ ख़ान भी मुंबई की माया नगरी में स्थापित होकर अनेक टीवी सीरियल के माध्यम से ख्याति प्राप्त कर चुके हैं।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एकता कपूर जहां एक ब्रांडेड नाम है उन्होंने भी तबरेज खान के माध्यम से एक सीरियल बनाया था, जो सफलता के पायदान पर पहुंचा था। अभी हाल ही में तबरेज खान ” कह दो तुम्हें ” के माध्यम से स्टार प्लस पर धमाका मचाया हुआ है। यह सीरियल 4 सितंबर से प्रतिदिन मंडे से संडे रात 11:00 बजे स्टार प्लस डिज़नी हॉट स्टार पर प्रसारित होता है। मनोरंजन से भरपूर इस सीरियल में युक्ति कपूर और मुदित नायर ने मुख्य भूमिका अदा की। बुरहानपुर के युवा डायरेक्टर तबरेज़ ख़ान द्वारा इसे वज्रा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। बुरहानपुर वासी बुरहानपुर के इस युवा सपूत को उसकी सफलता और उसकी कामयाबी के लिए अपना भरपूर आशीर्वाद दे रहे हैं। शहजादा आसिफ़ ख़ान गौरी और रफत आसिफ़ ख़ान के तीसरे फ़रहान आसिफ़ ख़ान एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल होने के साथ-साथ बुरहानपुर वासियों ने सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल छन छन में उनके रोल को बखूबी देखकर उनके अभिनय की सराहना कर चुकी है। शकील ख़ान गौरी के युवा पुत्र अज़ान ख़ान भी एक उभरते हुए युवा नवोदित कलाकार हैं जो निश्चय ही इस प्रोफेशन से जुड़ कर बुरहानपुर सहित मरहूम अशरफ पेंटर का नाम रोशन करेंगे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d