रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 17 सितम्बर को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण समस्त जिला जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान का संबोधन सभी जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम स्थलों एवं ग्रामों में देखा एवं सुना जायेगा तथा दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा।
योजना में आवेदन के लिए ऐसे परिवार पात्र होंगे जो सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही है एवं उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।
भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हुए एवं पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे हुए चिन्हित परिवार भी योजना में पात्र होंगे। योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों को ग्राम पंचायत में आवेदन करना होगा, आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में उपलब्ध होगें।