फसल नुकसानी सर्वे न होने व खाद की व्यवस्था के लिए भारतीय किसान संघ करेगा आंदोलन, संघ ने दी चेतावनी | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

फसल नुकसानी सर्वे न होने व खाद की व्यवस्था के लिए भारतीय किसान संघ करेगा आंदोलन, संघ ने दी चेतावनी | New India Times

शुक्रवार को भारतीय किसान संघ विकासखण्ड तिरला (धार) ने वार्षिक ज्ञापन जनपद पंचायत तिरला, कृषि विभाग एवं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तिरला में जिलाधीश, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, के नाम ज्ञापन दिया जिसमें जिलाधीश को नवसूत्रीय मांगों को लेकर सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि मुख्य रूप से अल्पवर्षा व वायरस से हुई सोयाबीन की फसल का कमेटी बनाकर सर्वे किया जाए एवं आरवीसी 6-4 का मुआवजा 30 हजार रुपये प्रति हेक्टयर दिया जाए वही आगामी रबी फसल को देखते हुए किसानों को 18:46 डीएपी, यूरिया, और 12:32:16 का अग्रिम वितरण किया जाए व सिंचाई के लिए बिजली 12 घण्टे दी जाए।

फसल नुकसानी सर्वे न होने व खाद की व्यवस्था के लिए भारतीय किसान संघ करेगा आंदोलन, संघ ने दी चेतावनी | New India Times

वही मुख्यमंत्री के नाम 50 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें माँग की गई कि कृषि एवं किसानी के विषय को लेकर विधानसभा में 7 दिन चर्चा होनी चाहिए। फसल नुकसानी होने पर एक माह के भीतर मुआवजा दिया जाए, नर्मदा परियोजना का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए।
वही प्रधानमंत्री के नाम से ज्ञापन 19 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए तथा खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। आयात- निर्यात निधि किसानों के हित मे हो यदि बाज़ार बढ़ता है तो किसानों को भी लाभ मिलना चाहिए व प्याज पर निर्यात शुल्क तुरंत हटाया जाए।

कृषि प्रधान देश में कृषि बजट केंद्र में अलग से पेश हो, सोलर पम्प सब्सिडी योजना 90 प्रतिशत अनुदान के साथ पुनः किसानों के लिए चालू की जाए। सभी फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित किए जाने की माँग की गई। उक्त ज्ञापन जनपद पंचायत एवं कृषि विभाग में दिया गया उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र पाटीदार, अमोल पाटीदार, गोपाल पटेल, धमेंद्र पाटीदार, कालूराम नाहर, अम्बाराम, जितेंद्र पटेल, प्रहलाद पाटीदार, विष्णु पाटीदार, विनोद रावला, राधेश्याम जोहरी, तुलसीराम आदि किसान उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: