पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.),NIT:

दिनांक 13 सितंबर 2023 को आयुष्मान भवः के अंतर्गत स्वास्थ्य शुभारम्भ का आयोजन विकासखंड तिरला के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में सीबीएमओ डाॅ.एम एम उपासनी के मार्गदर्शन में आयुष्मान भव: अभियान् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष्मान भव: कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ तिरला सरपंच श्रीमती आरती पटेल वह पंच श्री गोपाल पाटीदार के द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

बीपीएम, बी सी एम, एम टी एस के द्वारा जन-प्रतिनिधि का स्वागत किया गया आयुष्मान भव् कार्यक्रम का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के माध्यम से समस्त ग्रामीण जन में जन जागरूकता लाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज़ के बारे में जन समुदाय को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य के विभिन्न चलाये जा रहे कार्यक्रम जैसे परिवार कल्याण, मातृत्व स्वास्थ्य गैर संचारी रोग से ग्रसित मरीजों को आशा आंगनवाड़ी के माध्यम से प्रेरित कर प्रचार-प्रसार किया जाना। कर्यक्रम की व्यवस्था व संचालन, बीपीएम, बीसीएम, मलेरिया निरीक्षक, एल एच व्ही एम.टी. एस.,, आशा सुपरवाइजर, एवम आशा कार्यकर्ता, उपस्थित होकर आयुष्मान भव् अभियान शुभारम्भ किया गया ।