मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

गन्ना शोध परिषद संस्थान में आयोजित किसान मेले में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। वोकल फार लोकल तथा श्री अनाज के संबंध में जागरूकता के लिए लगाए गए,
रेसिपी स्टॉल का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर सासंद अरुण सागर, राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव, महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, श्रीमती सलोना कुशवाहा विधायक, समस्त क्षेत्र पंचायतों के माननीय ब्लॉक प्रमुख एस.बी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, उप निदेशक (क्रषि), अरविंद रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजवीर वर्मा एवं कमलेश यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी, किंचित कृष्णा, नीलम यादव, रेखा मुख्य सेविका, शहर के साथ-साथ शहर की आंगनबाड़ी कार्यकरत्रियां व सहायिकाएं मौजूद रहीं।