जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से जारी दिव्या शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख शांति की प्रार्थना की। इस लाखों की तादाद में कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं को कमलनाथ ने संबोधित करते हुए अपनी बात रखी।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ, छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे, पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय, सोहन बाल्मिक, सुनील उईके विधायक जुन्नारदेव, सुरेश कपाली, आनंद बख़्शी, प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी राशिद खान, जिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं छिंदवाड़ा जिले में पधारे अन्य जिलों से भक्तगण ने कथा सुनने आए लाखों की तादाद में हिस्सा लेते हुए धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए कथा का अनुसरण किया।