जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई एवं युवा इकाई ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव कर अनोखा प्रर्दशन करते हुए अंकसूचियों के साथ भीख मांगी।

युवा कांग्रेस भोपाल ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने आरोप लगाया की 70% तक पद शासकीय विश्वविद्यालयों में रिक्त है जिन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा भरने के निर्देश संबंधित शिक्षा विभाग को दिए जा चुके है जिसके बाद भी शिक्षा मंत्री द्वारा तमाम निर्देशों को दरकिनार किया जा रहा।
भोपाल एनएसयूआई ज़िला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया की एक तरफ प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हैं, वहीं दूसरी ओर हज़ारों पद खाली होने के बाद भी सरकार द्वारा उन्हें भरा नहीं जा रहा है।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आदित्य सोनी ने बताया की एक तरफ तो शिवराज मामा लाखों रोज़गार देने का चुनावी वादा करते हैं वहीं दूसरी ओर लाखों नए रोज़गार देना तो दूर वह खाली पड़े पदों को भरने तक में असमर्थ हैं इसलिए आज युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई मंत्री जी से युवाओं के रोज़गार की भीख मांगने मंत्री जी के बंगले आए हैं।
कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस द्वारा करीब एक घंटे तक शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश देकर कार्यकर्ताओं छोड़ दिया गया। मप्र युवा कांग्रेस एवं अनूएससीआई का जंगी प्रदर्शन ज़ारी रहेगा।