वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

विकासखंड बेहजम की शंकरपुर साधन सहकारी समिति स्थित भदूरा की जगह पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिससे समिति में खाद लेने जाने वाले किसानों को काफी दिक्कत हो रही है । किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समिति के सचिव की मिली भगत से कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है समिति की जमीन पर ट्रैक्टर ट्राली खड़े करके व जानवरों को बांधने वाले खूँटा लगाकर तथा पायल आदि लगाकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिससे किसानों को ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहन मोड़ने में काफी दिक्कत हो रही है जिसकी संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दी जा चुकी है लेकिन आज तक साधन सहकारी समिति से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा सका है। इस अवैध कब्जेदारी को लेकर साधन सहकारी समिति के किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। अब देखना यह है खबर प्रकाशित होने के बाद अवैध कब्जेदारी को लेकर अधिकारियों द्वारा कुछ निर्णय लिया जा रहा है या यूं ही ठंडे बस्ते में डालकर किसानों को यूं ही परेशान किया जाएगा ।