पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

विकासखंड तिरला के ग्राम चिकलिया में जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्रीमती रजनी यादव द्वारा सेक्टर 1 में पेसा एक्ट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत चिकलिया किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ जन श्री मोहनलाल जी पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जिमी बाहिती मैडम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद की नवांकुर परसफू एमसीएमसी डीपी स्टूडेंट पंचायत सचिव मोबिलाइजर सामाजिक कार्यकर्ता परामर्शदाता उपस्थित रहे, प्रशिक्षण के प्रथम सत्र से परिचय करवाया गया प्रशिक्षण का उद्देश्य पर प्रकाश श्री विकास जी जाट द्वारा डाला गया।
द्वितीय सत्र में पंचायत एवं ग्राम सभा पर प्रकाश श्री टी़एस राठौर द्वारा बताया गया तृतीय सत्र में पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक श्री रेव सिंह जी भाभर द्वारा पेसा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। भोजन अवकाश के पश्चात ग्राम भ्रमण श्री मायाराम जी वास्केल मास्टर ट्रेनर द्वारा करवाया गया सभी प्रशिक्षार्थी को साथ लेकर बाबा रामदेव जी के मंदिर पर एकत्रित होकर गांव के सभी पांचों फलियों में विभाजित कर फलियों का नक्शा बनाकर उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अनुभव कार्यक्रम में ज़िला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव निर्देशक अभिजीत श्रीवास्तव लवकुश जी जन अभियान के जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर जी द्वारा पेसा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी बताई वह दक्षिण प्रशिक्षणार्थी द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम का आभार पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक श्री रेवसिंह जी भाभर द्वारा किया गया। संचालन श्री विष्णु पाटीदार द्वारा किया गया।