रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर सेंट अर्नोल्ड स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस पर्व का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से बच्चों और शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षा के मंदिर के सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

सेंट अर्नोल्ड स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं के बीच क्रिकेट मैच व अन्य खेल भी खेले गये। कार्यक्रम में थांदला-मेघनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया की उपस्थिति से बच्चों में जोश भर गया, विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने आशीर्वचनों से काफी प्रभावित किया।

अंत में संस्था प्राचार्य फादर एंड्रयूज लोबू ने आभार प्रकट किया। प्राचार्य द्वारा मतदान सभी को करना है और वोट डालना जरूरी है इस संबंध में सभी को उत्साहित कर शपथ दिलाई गई। इसमें स्कूल के सभी स्टॉफ ने अपनी सहभागिता प्रदान की। शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया।