अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अपर कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

अपर कलेक्टर एस.एस मुजाल्दा द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए गए।

प्रार्थी वरसिंह पिता मान मैडा निवासी भीमफलिया तहसील पिटोल ने रुमाल पिता मालजी मेडा एवं कल्लू पिता रुमाल मेडा के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि विरोधियों द्वारा प्रार्थी की ज़मीन पर 8-9 माह से अवैध कब्ज़ा कर 25 अगस्त से निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है, प्रार्थी द्वारा 2-3 बार पुलिस थाना पिटोल में शिकायत की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।

अत: प्रार्थी ने विरोधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं अवैध निर्माण कार्य रोकने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया।

प्रार्थिया मडी मंडलोई निवासी ग्राम पंचायत आमलिफलिया जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा ग्राम पंचायत आमलीफलिया में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 3-4 माह में केवल 1 बार ही राशन वितरित किया जाता है, प्रतिमाह राशन कार्ड में ऑनलाइन एंट्री करवा दी जाती है एवं राशन वितरित नहीं किया जाता। अत: प्रार्थी ने उचित मूल्य की दुकान से नियमित राशन दिए जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया।

प्रार्थी राकेश मेडा निवासी ग्राम सांगडिया द्वारा बताया गया कि वे दोनों पैर से दिव्यांग है, अत: प्रार्थी ने ग्राम पंचायत मातापाडा में मोबिलइजर पद पर नियुक्ति में सबसे पहले दिव्यांगता श्रेणी को पात्रता दिए जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थिया मारिया पति खेलसिंह मेडा निवासी अमरपुरा ब्लॉक झाबुआ के द्वारा बताया गया कि पारसिंह पिता गलाल मेडा ने प्रार्थिया की 1.5 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है, अत: प्रार्थिया ने कब्जा हटाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया।

प्रार्थिया श्रीमती देवकी पति जेमाल गरवाल निवासी बलवन छोटी तहसील झाबुआ ने श्रीमती नानी पति दीवान सिंगाडीया, वेस्ती पति कनिया सिंगाडीया एवं समस्त निवासीगण बलवन छोटी के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि सचिव द्वारा प्रार्थी के खाते में जमा राशि 93,500 निकाल लिए गए। अत: प्रार्थिया ने राशि वापस दिलवाए जाने एवं प्रार्थिया का खाता आधार कार्ड से लिंक होने के कारण खता होल्ड करने एवं खाते में पीएम के द्वारा खेती की स्वीकृत राशि व अन्य समस्त जमा राशि बिना अनुमति बिना सहमति से निकाल ली गई है जिसकी जाँच करवा कर खाते की जमा राशि प्रार्थिया को वापस दिलवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 38 आवेदन आए।
अपर कलेक्टर द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: