अजजा के प्रदेश अध्यक्ष की पहल लाई रंग, थांदला सब्जी मंडी का हुआ स्थानांतरण | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अजजा के प्रदेश अध्यक्ष की पहल लाई रंग, थांदला सब्जी मंडी का हुआ स्थानांतरण | New India Times

पिछले 2 वर्षों से सब्जी मंडी कुशलगढ़ रोड़ पुरानी कृषि उपज मंडी में लगाई जा रही थी जिससे किसानों के साथ व्यापारियों को भी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी और किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी ।

सब्जी का व्यापार अधिकांश महिलाए करती हैं

और वहां पर टॉयलेट बॉथरूम तक की व्यवस्था नहीं थी साथ ही कई बार किसानों व्यापारियों का माल भी चोरी हो गया था जिसकी शिकायत कई बार मंडी प्रशासन को गई।

इन सभी समस्याओं को अजजा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कलसिंह भाबर को अवगत करवाया, उन्होंने किसानों व्यापारियों महिलाओं की समस्या को उचित समझा एवं तत्काल अधिकारियों से बातचीत करके सब्जी मंडी को तत्काल नई सब्जी मंडी में शिफ्ट करवाया किसानों व्यापारियों ने पूर्व विधायक कलसिंह भाबर का समस्या हल होने पर धन्यवाद दिया, और फूलों की माला पहनकर ढ़ोल ताशों से ज़ोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर किसान परमानंद पाटीदार दुलीचंद पाटीदार ने कहा कि कलसिंह का हम दिल से स्वागत करते हैं कि 2 वर्षों से हमारी मांग को मानते हुए हमें पूरा बाजार ट्रैफिक से होकर कुशलगढ़ रोड़ सब्जी मंडी में जाना पड़ता था वहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी कलसिंह भाभर ने हमारी समस्या को सुना एवं तत्काल अधिकारियों से बातचीत करके हमारी समस्या हल की, आज मंडी में हज़ारों किसान जुड़े हुए हैं हम दिल से उनका आभार व्यक्त करते हैं, व्यापारियों ने माना पूर्व विधायक कलसिंह भाबर का आभार, सब्जी मंडी व्यापारी गगन पाटीदार अशोक बारिया कमलेश राठौर हाजी मुन्ना भाई कुद्दुस शेख जावेद खान रफीक शेख कालू भाई कल्लू भाई इरफान भाई आंजना जी एवं सभी व्यापारियों की ओर से सब्जी मंडी अध्यक्ष कादर शेख ने अजजा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कलसिंह का बहुत आभार माना एवं धन्यवाद दिया।

कल सिंह भाबर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपकी मांग जायज़ थी मैंने इंदौर भोपाल अधिकारियों को अवगत कराया की बरसात का मौसम है किसानों का माल खराब हो जाता है पूरा ट्रैफिक में होकर सब्जी मंडी में जाना पड़ता है अधिकतर किसान नौगांव उदयगढ़ मछली माता सूत्ररेटी तलावली उमर्दा गोपालपुरा मऊडा शिवगढ़ मछलीमाता उंडीखाली चैनपुरा के आते हैं ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या है एवं व्यापारियों को भी वहां पर साफ सफाई लाइट लेटरिंग बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है सारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज वापस नई कृषि उपज मंडी में सब्जी मंडी का शुभारंभ किया जा रहा है सब्जी मंडी को सूत्ररेटी रोड पर लाने में युवा नेता संजय भाभर का विशेष योगदान रहा एवं थांदला मीडिया का भी योगदान रहा उन्होंने किसानों व्यापारियों की हरदम आवाज़ उठाई है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d