शिक्षक दिवस एवं छिंदवाड़ा गौरव दिवस के मौक़े पर छिंदवाड़ा से निकलेगी वन अधिकार यात्रा | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

शिक्षक दिवस एवं छिंदवाड़ा गौरव दिवस के मौक़े पर छिंदवाड़ा से निकलेगी वन अधिकार यात्रा | New India Times
इब्ने हसन रिजवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. एसपीएस तिवारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओके के संयोजन तथा जुन्नारदेव विधानसभा के विधायक सुनील युईक के समन्वय से वन अधिकार यात्रा दिनांक 5 सितंबर को छिंदवाड़ा से निकलने जा रही है। इस यात्रा को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। यह यात्रा परासिया से होकर जुन्नारदेव पहुंचेगी जहां पर एक आम सभा का भी आयोजन किया गया है। तत्पश्चात यह यात्रा सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सीधी, सिंगरौली, रीवा और सतना के 15 जिलों की 36 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का समापन चित्रकूट में दिनांक आगामी 19 सितंबर को होगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा का उद्देश्य वन क्षेत्र के निवासियों के हित में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार एवं वन एवं पर्यावरण के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को उजागर करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इस यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के साथ ही जिले के सभी विधायक गण, महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी गण, वन प्रकोष्ठ के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित रहेंगे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: