रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

ज़िले में मिडिया के माध्यम से किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने की शिकायते प्राप्त हो रही है।
बारिश नहीं होने से किसानों की फसलें मुरझा रही हैं तथा पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
इस सम्बन्ध में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में किसानों को समयानुसार पर्याप्त मात्रा में विद्युत प्रदाय करने के निर्देश दिए। जिससे किसान फसलों की सिंचाई कर सके। इसी के साथ विद्युत कटौती की पूर्व सुचना दी जाए, जिससे किसान विद्युत कटौती की समय सारणी अनुसार सिंचाई कर सकें।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, डी. एस. चौहान अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।