अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के औसानपुर निवासी मोहम्मद यूनुस और अब्दुल रज्जाक व अब्दुल रज्जाक की पत्नी ताहिरुनिशा व बहू सकीना खातून बीते दिनों उमरा करने के लिए मदीना शरीफ गए हुए थे जो सोमवार को लगभग 5:30 बजे अपने निवास औसनपुर पहुंचे तो परिवार के लोगों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी जिससे ग़रीब नवाज़ के मौलाना हाफ़िज़ मसूद अकरम के द्वारा इस्तकबालिया नात शरीफ पढ़ा गया और परिवार के लोगों ने फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत करते हुए नारे तकबीर अल्लाहु अकबर का नारा लगाकर हौसला अफजाई करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद पेश किया।
इस दौरान अब्दुल गनी,अब्दुल वली, बेलाल अहमद, आसिफ अली, शान, आमिर अली अशरफ अली, अयाज अहमद अरसियान अहमद मोईन अली जीशान, खान अजमत अली उर्फ मीरा मोहम्मद अजहान आरिस अहमद मुनीर अहमद मनोउर अहमद सहित आस-पास के लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.