अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मो. अयूब ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गत सप्ताह पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नौशाद आजम को पार्टी का लोकसभा डुमरियागंज का प्रभारी व प्रत्याशी घोषित किया है।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मो. अयूब ने एक सादे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांग और पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मांग को देखते हुए नौशाद आजम को पीस पार्टी के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी और प्रत्याशी घोषित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि पीस पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी तो नौशाद आजम जी यहां के प्रत्याशी रहेंगे और यदि पार्टी किसी एलाइंस से गठबंधन करती है तो उस समय के हिसाब से पार्टी फैसला करेगी। नौशाद आजम जी आज ही से मजबूती के साथ अपने कार्यों में लग जाएं और पार्टी के मिशन को पूरा करें।

इसी क्रम में नौशाद आज़म ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाऊंगा और जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उस पर सौ फीसदी खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इब्ने हसन ने पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया और उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों में जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद, जिला अध्यक्ष उलेमा कौंसिल मौलाना इजहार अहमद असरी, युवा जिला अध्यक्ष मो. उबेद खान, प्रदेश महासचिव अब्दुल रहमान नूरी, महासचिव हबीबुर्रहमान नईमी, विधानसभा उपाध्यक्ष कलाम हुसैन, वरिष्ठ पीस पार्टी नेता मारूफ हसन चौधरी, पूर्वांचल शेयर मुस्तफा नईमी, पूर्व ग्राम प्रधान सेमरा अब्दुल रऊफ सहित भारी संख्या में पीस पार्टी के लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.