भिवंडी व आसपास में दो दिनों से हो बरसात से रास्ते जलमग्न, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​भिवंडी व आसपास में दो दिनों से हो बरसात से रास्ते जलमग्न, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त | New India Timesभिवंडी क्षेत्र में शनिवार मध्यरात से लगातार बरसात होने के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।  कई जगह सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित व बंद होती रही है, वहीं  बिजली आपूर्ति खंडित होने से उद्योग पर बुरा असर पड़ा है, साथ ही नागरिकों को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर हुए असंख्य गड्ढ़ों और साफ़-सफाई न होने के कारण मनपा प्रशासन की ओर से की गई घोर लापरवाही को लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। रविवार के छुट्टी के दिन बरसात के कारण लोगों ने राहत महसूस की और घरों में बैठ कर बरसात के मौसम का आनंद लेते रहे।​

भिवंडी व आसपास में दो दिनों से हो बरसात से रास्ते जलमग्न, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त | New India Timesगौरतलब हो कि इस वर्ष मनपा साफ़-सफाई विभाग तथा सफाई ठेकेदारों की साठगांठ से शहर के नाले नालियों की सफाई में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत के कारण मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने 30 प्रतिशत नाला सफाई होने के बाद नाला सफाई का कार्य रुकवा दिया था, जिसके  बाद ही बरसात की शुरुआत हो गई जिस कारण शहर के गटरों की सफाई नहीं हो पाई। शहर के नालों और गटरों की साफ़ सफाई ठीक ढंग से न होने के कारण गटर का पानी सड़कों पर बहने लगा। रविवार के दिन तेज़ बरसात होने के कारण यातायात पुलिस नियंत्रण के लिए सड़कों पर न होने के कारण भिवंडी से कल्याण, ठाणे व वाडा मार्ग पर सड़कों पर पानी होने से नागरिकों, यात्रियों व वाहन चालकों को जगह-जगह यातायात बाधित की समस्याओं से जूझना पड़ा।​भिवंडी व आसपास में दो दिनों से हो बरसात से रास्ते जलमग्न, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त | New India Timesपूर्व दो दिन से लगातार हो रही बरसात से शहर के भादवड, टेमघर, अशोकनगर, कचेरी पाडा, कामतघर, कारीवली रोड, आदि क्षेत्रों में जगह-जगह पेड़ों की डाल गिरने से भी यातायात संचालन में बड़ी रुकावट आई। खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर रास्ते पर गिरे पेड़ों को काटकर रास्ता साफ़ किया। बरसात के कारण मुख्य बाज़ार क्षेत्र, तीन बत्ती, निजामपुर, शिवाजी नगर, पुराना थाना रोड, गोपालनगर, कल्याण रोड, पद्मा नगर, नारपोली, खंडूपाडा, नालापार आदि क्षेत्रों में रास्ते पर पानी जमा हो गया। नागरिकों की शिकायत है कि शनिवार व रविवार दो दिन मनपा प्रशासन व ठेकेदारों की तरफ से शहर से कचरा न उठाए जाने के कारण बरसात के पानी से कचरा सड़कों पर आकर बहने लगा है। जगह-जगह लगे कचरे के ढेर की सडन से शहर में चारों तरफ दुर्गंध फैलने लगी है। इसी तरह साफ़-सफाई न होने से बाज़ार तथा भाजी मंडी क्षेत्र में सड़क पर भयंकर कीचड़ जमा हो गया है, जिससे बाज़ार में सामान खरीदने गई महिलाओं व पुरुषों को नाक बंद कर सामान खरीदने की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन से लगातार हो रही बरसात से निचले भागों में जमा पानी कई घरों में भर गया है। नदी नाले उफन कर बहने लगे हैं। भिवंडी में सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर देखी गई है। सड़कों पर पानी भरने के कारण कई दो पहिया वाहन चालक सड़क पर हुए गड्ढे का अंदाजा न होने के कारण बाइक व स्कूटी अचानक गड्ढे में गिरने से कई लोग सड़कों पर गिर पड़े, और घायल हो गए हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading