एनएसएस ने तिरंगा जागरूकता रैली निकाल कर दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश | New India Times

आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ, भिंड़ (मप्र), NIT:

एनएसएस ने तिरंगा जागरूकता रैली निकाल कर दिया हर घर तिरंगा फहराने का संदेश | New India Times

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज सुबह 8 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय से परेड चौराहे तक तिरंगा रैली निकाली गई, रेली को हरी झंड़ी सेना के रिटायर्ड नायक रमेश चंद्र दुबे ने दिखाई रेली प्राचार्य पी एस चौहान के निर्देशन और रासेयो अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में निकाली गई। श्री गुर्जर ने बताया कि हर घर तिंरगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक जारी रहेगा। हम अपने घरों पर पूरे सम्मान और गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी लें, विडियो बनाएं उसे हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर पोस्ट करें अपने सोशियल मीडिया की डीपी पर भी तिरंगे के साथ सेल्फी वाला फोटो लगाएं इससे लोगों में जागरूकता आयेगी।

तिरंगा हमारी आन- बान- शान का प्रतीक है, तिरंगा हमारी स्वतंत्रता और अखंडता का प्रतीक है तिरंगा से हमारा भावनात्मक जुड़ाव सदैव से रहा है, जो हम भारतीयों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ ही देश की उन्नति के लिए प्रोत्साहित करता है प्राचार्य ने कहा हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे स्वाभिमान, सम्मान और गौरव का प्रतीक है, इसकी प्रतिष्ठा को बनाए रखना है हम सब की जिम्मेदारी है रेली क्रमांक 1 स्कूल से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल रोड़, खंडारोड, परेड चौराहे, शास्त्री चौराहे होकर स्कूल पर आकर समाप्त हुई, छात्र हाथों में तिंरगा थामे पूरे जोश और उत्साह के साथ भारत माता के जयकारे और वन्दे मातरम का उच्च स्वर में उद्घोष कर रहे थे अंत में सभी ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और ध्वज संहिता के पालन की शपथ ली और संकल्प लिया की राष्ट्र की रक्षा के लिए हम सदैव कमर कसकर तैयार रहेंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी रमेश चंद्र दुबे, सुरेश शर्मा, सीता शरण गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी, रघुवीरशक्ति सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, नमन तोमर, सचिन ओझा, तुलसी शर्मा, मोहिनी कर्ण, साक्षी गोयल, गुंजन, वंदना, काजल शाक्य, अनुराग, रुचि, रिंकू, विवेक, लक्ष्मी, युवराज, प्रांसी, रितिक, करन, दीपेश बघेल, आर्यन, विकास आदि ने उपस्थित रहकर रेली में सहभागिता की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading