मेघनगर में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस | New India Times

मेघनगर में विश्व आदिवासी दिवस, विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। आदिवासी पोशाकों में युवक युक्तियां समाज जन नजर आए।
प्रगति संस्था मेघनगर द्वारा आदिवासी लोगों के पूर्वजों द्वारा जो पुराने छोटे अनाज खाए जाते थे उनका महत्व पौष्टिकता एवं जड़ी बूटियों के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई एवं सभी छोटे अनाज उनकी पौष्टिकता जड़ी बूटियों का उपयोग आदि के बारे में जानकारियां दी गई।

मेघनगर में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस | New India Times

महिलाओं द्वारा भीली गीत की दी गई प्रस्तुति

सेंट अर्नाल्ड परिसर में भी विश्व आदिवासी दिवस की रही धूम। मनोज गणावा द्वारा आदिवासी विश्व दिवस के महत्व को समझाया, और बताया गया आदिवासियों के अधिकार, रीति रिवाज़ को बनाये रखने पर जोर दिया। जय जौहर का मतलब बताते हुए कहा की हमारे लिए जो कुछ प्राकृति हमें कुछ देती है उसके लिए हम उसका आभार स्वरूप जय जौहर कहते हैं।

मेघनगर में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस | New India Times

इस अवसर पर युवाओं द्वारा भीली में नाटक की प्रस्तुतु दी जिसमें संदेश दिया की हमें हमारी संस्कृती को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मादल कुंडी ओर थाली की थाप खूब थिरके आदिवासी सामूहिक आदिवासी डान्स किया गया।

समाज के सामाजिक कार्यकर्ता सहित अधिक संख्या में समाज जनों द्वारा आदिवासी दिवस मनाया। इस अवसर पर समाज के सामाजिक कार्यकर्ता के साथ फादर जोमोन,जेम्स, फादर जांम्बु कटारा, फादर जॉर्ज मेडा, फ्रांसिस कटारा, जेम्स पॉल, मुनसिग माल, आनंद मैडा, प्रकाश डामोर, विजय गनावा, सुशील सिंगाड़िया, दीपक भूरिया, भोदरसिंह भूरिया, प्रवीन भाबोर, रमेश मचार, मनवेल गनावा, मुकेश चारेल, गैब्रियल कटारा, प्रेम प्रकाश माव, गजराज डोडियर, पीटर कटारा, जय विक्रांत चारेल, अनिल गनावा, प्रवीन गनावा, आंतोंन गनावा, सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading