रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

एसोसिएशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के देश भर के पत्रकारों का महा अधिवेशन राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में हिरण मगरी सेक्टर 4 में स्थित अटल सभागार भवन में सम्पन्न हुआ। महा अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 700 से ज्यादा पत्रकारों ने सहभागिता की।
सम्मान समारोह को लेकर भारतीय पत्रकार संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विवेक पाराशर के नेतृत्व में प्रदेश की पूरी टीम ने विशेष तैयारी की जिसके अंतर्गत वहाँ की संस्कृति को दर्शाती व स्कूल के बच्चों की अभिव्यक्ति भी शामिल थी। मुख्य अतिथि समारोह में कार्यक्रम के सूत्रधार एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, नगर परिषद डूंगरपुर के पूर्व सभापति एवं स्वच्छता मिशन के ब्रांड एम्बेसिडर के के गुप्ता, नगर निगम के महापौर जीएस टाक, अति विशिष्ट अतिथि नगर निगम उदयपुर के उप महापौर पारस सिंघी तथा नगर परिषद डूंगरपुर के सभापति अमृत कलासुआ रहे। विशेष अतिथि के रूप में डिजियाना न्यूज़ चैनल के चीफ एडिटर प्रतीक श्रीवास्तव व अध्यक्षता नवभारत समूह संपादक एवं एआईजे के राष्ट्रीय संरक्षक क्रांति चतुर्वेदी ने की। वरिष्ठ स्पेशल संवादाता जी न्यूज के पुष्पेंद्र वैद्य ने ग्रामीण व शहरी पत्रकारिता में आने वाली चुनोतियों के बारें में विस्तृत जानकारी दी।
दैनिक सुबह सवेरे समाचार पत्र के संपादक और फ़िल्म समीक्षक हेमंत पाल ने खोजी पत्रकारिता व पत्रकारों के धर्म पर जानकारी देते हुए उन्होंनें पत्रकारों की साहस के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। आयोजन में अतीथी वक्ताओं ने उदयपुर संस्कृति व पर्यटन में राजस्थान सरकारों के योगदान के साथ पत्रकारों से सकारात्मक पत्रकारिता करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने उदयपुर द्वारा आयोजन को लेकर की गई तैयारियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आजकल पत्रकारिता ही ऐसा पेशा बन गया है जिसमें कुछ ज्यादा करने की जरूरत नही है लेकिन जब आप इसमें आ जाते हो तो फिर बहुत कुछ करने की जरूरत हो जाती है। उन्होंनें लोकतंत्र के स्तम्भों का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यपालिका व न्याय पालिका में जाने के लिए शिक्षा जरूरी है विधेयिका में जाने के लिए पैसा जरूरी है लेकिन पत्रकारिता में जाने के लिए किसी भी योग्यता की आवश्यकता नही है ऐसे में पत्रकारिता को व्यवस्थित व सुदृढ बनाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।
आयोजन में अंचल के पत्रकार हुए सम्मानित
बेबाक निडर व साहसिक पत्रकारिता के लिए राजस्थान भारतीय पत्रकार संघ ने झाबुआ जिले के वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी, संदीप जैन उमेश चोहान, जिला अध्यक्ष हरीश राठौड़, मनोज पुरोहित, पवन नाहर हेमेंद्र राठौर, राजेश डामर, मनीष वागेला, प्रीतीश शर्मा, दिलीप मालवीय, दशरथसिंह कट्ठा, जीवन राठौर, संजय उपाध्याय, सुरेश परिहार, मुकेश परमार, संदीप मेहता, प्रकाश पड़ियार, ओमप्रकाश मालवीय ,अनुज अरोड़ा के साथ ही आईजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर को उदयपुर के सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। उदयपुर व भारतीय पत्रकार संघ से सम्मानित किए जाने पर पवन नाहर ने सभी आयोजन कर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.