संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में अल्टीमेट वारियर राइडर्स ने बाइक रैल का आयोजन किया। जिस में सैनिक सोल्जर बोर्ड नेशनल कैडेट कोर पुलिस विभाग रॉयल एनफील्ड शोरूम और अल्टीमेट वारियर राइडर्स ने की एक साथ राइड बारादरी मुरार से कर्नल अरविन्द झा ने झंडा दिखा कर किया बाइक रैली को रवाना किया। बाइक रैली बारादरी से शहीद गेट थाटीपुर, गोविंदपुरी ,आकाशवाणी, सिटी सेण्टर, नई रेलवे ब्रिज मोती महल बेजा ताल जय विलास पैलेस नदी गेट जयेन्द्रगंज, उठपुल्ल, दौलतगंज होते हुए महाराज बड़ा पैर राइड समाप्त की।
भूतपुरवे सैनिकों और पुलिस विभाग को किया सम्मान सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किये और स्वत्छता की शपथ लेते हुए ग्वालियर को स्वच्छ रखने की शपत दिलाई और इस में राइड के दौरान सबको ग्वालियर की फीमेल राइडर ने लीड किया। अल्टीमेट वारियर राइडर के फाउंडर पुनीत शर्मा और शबनम और अजय कुशवाह निक यथार्थ वीरेंदर राहुल अभिषेक सोमिल अलोक अम्बुज कुमार पांडेय अमन अनिल तिवारी अभिषेक अंकिता कंचन प्रिंस शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.