मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रदेश में आयोजित संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर आगमन 01 अगस्त 2023 मंगलवार को हो रहा है। धार ज़िले से प्रारंभ की गई इस यात्रा का ज़िले में स्वागत 1 अगस्त 2023 को जनपद पंचायत बुरहानपुर अंतर्गत ग्राम दवाटिया कमलखेडा में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा यात्रा की पूर्व तैयारी हेतु ज़िला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री मनोज भीमसेन लधवे, तहसीलदार नेपानगर, जनप्रतिनिधि गण, खाद्य अधिकारी, शासकीय महाविद्यालय, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, एन.आर. एल.एम, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय, संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, जिला समन्वयक डॉ सुप्रीति यादव, विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर श्री अशोक त्रिपाठी, विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, श्री रविन्द्र देशमुख एवं नंवाकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति परामर्शदाता उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिले में यात्रा के सफल संचालन हेतु प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि, यात्रा हेतु चिन्हित स्थलों पर मंच, वॉटर प्रूफ टेंट इत्यादि समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य-दायित्व भी सौंपे है।
यात्रा का रूट निर्धारित
प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट अनुसार संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा जिले में ग्राम दवाटिया, धुलकोट, आसीर, झिरी, निम्बोला, आलमगंज, सिंधीपुरा गेट, जयस्तंभ होते हुए पोस्ट ऑफिस, राजपुरा गेट, शिकारपुरा चौराहा, महाजनापेठ, कमल टॉकिज, गांधी चौक से होते हुए फव्वारा चौक से राजघाट जैनाबाद, दर्यापुर, अम्बाड़ा से होते हुए विठ्ठल मंदिर शिवाजी चौराहा नेपानगर से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना होगी। उक्त यात्रा प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित रहेगी। समरसता यात्रा में निर्धारित स्थलों पर मिट्टी एवं जल संग्रह करने के साथ-साथ यात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जायेगा। यात्रा में शामिल होने हेतु नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.