साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार कर रही सामाजिक संस्था, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट, पिछले सात सालों से मीरा-भाईंदर शहर के साथ-साथ ठाणे और मुंबई की मेधावी बच्चियों को सम्मानित करने का निरंतर सराहनीय काम कर रही है। इस वर्ष भी ट्रस्ट द्वारा 23 जुलाई 2023 को शहनाई बैंक्वेट हॉल में, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 300 से अधिक बच्चियों का सम्मान किया गया साथ ही इस दौरान दै. मुंबई हलचल समाचार पत्र के संपादक दिलशाद एस. खान को भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। दिलशाद एस. खान ने कार्यक्रम में मौजूद सभी का धन्यवाद किया साथ ही अपने संबोधन में बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दिलशाद एस. खान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट की तारीफ करते हुये कहा कि इसी तरह हम सभी को आगे आकर बच्चों का हौंसला बढ़ाना चाहिए। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, बच्चे आगे बढ़ेंगे तो हमारा देश और तरक्की करेगा। हम सभी को चाहिए कि बच्चों का सही मार्गदर्शन करें। ताकि वह आगे चलकर हमारे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले, विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक श्रीमती गीता जैन, विक्रम प्रताप सिंह, नारी सम्मान संगठन की अध्यक्ष सुंदरी ठाकुर, अनिल गलगली, राधेश्यम तिवारी, डॉ शिवश्याम तिवारी, कैप्टन प्रदीप पटनायक, कैमनोडो मधुसूदन सर्वे, विकास महंते मीरा-भाईंदर बीजेपी अध्य्क्ष किशोर शर्मा, नवीन कुमार सिंह उपस्थित रहे।
सम्मानित अतिथियों में भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्वला विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री आत्म निर्भार भारत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकुमार पाल, दरियादिल मुंबईकर की संस्थापक अर्चना देशमुख, रेखा जी, अभिनेता कल्याण जी जाना, अभिनेत्री मिनी बंसल, अभिनेत्री इरम फरीदी, शाइस्ता अंसारी, रियल्टी क्वार्टर के संस्थापक पवन चौहान, परवीन गुरु, नेहा मेहता, चंदा मिश्रा, सुहानी सिनालकर – संस्थापक एफएसडब्ल्यूएस क्लब, स्वप्ना कुलकर्णी – संस्थापक एफएसडब्ल्यूएस क्लब, डॉ. पूनम ओबेरॉय – संस्थापक एफएसडब्ल्यूएस क्लब, शीला शर्मा – सह संस्थापक एफएसडब्ल्यूएस क्लब, अनु अखाड़े – ट्रांसजेंडर सेलिब्रिटी और ब्रैंडमबेसेडर एफएसडब्ल्यूएस क्लब, पूजा वर्मा – संस्थापक पूज्य डिवाइन, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, रमेश मिश्र नगर सेविका स्नेहा शैलेश पांडेय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे, सीआईडी सीरियल फेम गुलशन पांडे, समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय लक्ष्मीकांत दूबे ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारियों राजकुमार वत्स, संजय मिश्रा, मनीष दूबे, सुनीता खोट, हेमा हूर्या, चंदा उपाध्याय, पालकी सचिदेव, अभिजीत, अनीता मुखर्जी, उबैद फ्रूटवाला, मुनाफ पटेल, विक्रम गुप्ता राजकुमारी मौर्य, नीतू तिवारी, वर्णिका जसराजपुर्य, विवेक अजय दुबे, नीति शुक्ला, प्रमिला गुप्ता, राज सिंह, कमलेश गगलानी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित चार अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरुओं ने मानवता को श्रेष्ठ धर्म बताते हुए सभी को प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.