मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

इस देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि यहां के गृह मंत्री किसी प्रदेश में हो रही हिंसा, जनता पर अत्याचार और अनाचार होने के बाद भी दो शब्द तक नहीं कहता। खुलेआम महिलाओ पर अत्याचार हो रहे हैं, इनका स्वयं का मुख्यमंत्री बयान दे रहा है कि प्रदेश में अत्याचार रुक नहीं रहे, फिर भी ना तो प्रधानमंत्री कुछ बोलने को तैयार है ना ही गृह मंत्री।
उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने आगामी दिनों में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के बुरहानपुर दौरे से पूर्व बयान देकर प्रशासन से उनसे मिलने के समय की मांग की है।
श्री रघुवंशी ने कहा कि श्री अमित शाह महिलाओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में आ रहे हैं, ऐसे प्रदेश में जहां नारियों पर अत्याचार के मामले में 1 नंबर पर है। जहां बालिकाओं के शोषण में न.1 होने के बाद भी ऐसे प्रदेश में कई सरकार के सम्मान में आ रहे हैं जो कभी खुद नारियों का सम्मान नहीं कर सकती। किंतु उन्हें मणिपुर की महिलाओं के सम्मान की जरा भी चिंता नहीं? क्या मणिपुर ओर म.प्र. की महिलाओं में कोई अंतर है।
केंद्रीय गृह मंत्री होते हुए भी उनके द्वारा किसी प्रकार का बयान ना देना आश्चर्य का विषय है।
म.प्र.में भी नारियों पर अत्याचार में कोई कमी नहीं है। महिलाओं के साथ ही कई लोगों को पेशाब और मल खिलाने जैसी घटनाओं में भी कमी नहीं हो रही है, किन्तु मंत्री जी सहित कोई भी भाजपा के जिम्मेदार इस विषय पर बोलने को तैयार नहीं है। और दिखावे की हद देखिए कि यहां भाजपा की महिलाओं के सम्मान में पदार्पण का समय ही समय है।
श्री रघुवंशी ने कहा कि किसान विरोधी इस सरकार ने शाहपुर के किसान लांडे के परिवार को आज तक कोई सहायता नहीं दी। यह भी अपने आप में प्रामाणिक है कि ये भाजपाई किसानों के कितने बड़े विरोधी हैं।
श्री रघुवंशी ने कहा कि ऐसे तमाम जवाबों के लिए हम श्री अमित शाह से भेंट कर ज्ञापन देंगे। इस बाबत कल वे कलेक्टर से भेंट कर समय की मांग करेंगे। प्रशासन अगर समय दिलाने में सफल नहीं होता है तो कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शाशन, प्रशासन की होगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.