मोहर्रम की सातवीं बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

मोहर्रम की सातवीं बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई | New India Times

धौलपुर बाड़ी शहर में सातवीं मुहर्रम का जुलूस बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया दोपहर 1 बजे से ही हजरत इमाम हुसैन की याद में अकीदतमंद अपने अपने हाथों में अलम लेकर किला गेट स्थित ताजिया चौकी में जमा होने लगे 2:30 बजे किला ताजिया चौकी से थाना प्रभारी महेंद्र चौधरी एवं ताजिया सदर रशीद खान द्वारा अलामो को हरी झंडी दिखाकर सातवीं मुहर्रम का जुलूस रवाना हुआ जो शहर के परंपरागत रास्तों से होता हुआ गुजरा जुलूस सबसे पहले किला गेट से शुरू होकर घंटाघर चमनपाड़ा मलक पाड़ा किरी मदरसा चौराहा सेपऊ रोड स्थित दरगाह पहुंचा। जहां शिया मुस्लिम लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मजलिस की मह़िफल सजाई और लंगर बांटा जुलूस इमली चौक गुमट अजीजपुरा हराझंडा गेरतखेल होता हुआ देर शाम किला गेट स्थित ताजिया चौकी पहुंचा जहां सभी अलमो़ ने किले के अलम से सलामी लेते हुए अपनी अपनी चौकी के लिए बिदाई ली जुलूस में ताजिया कमेटी के सदर रशीद खान, मंसूर खान, मुन्ने खान, बिच्छु कुरैशी, परवेश खान, नजरुआ अब्बासी, इसरार खान, अदनान पठान, रिहान पठान, फरहान खान, सफीक खान, मेंहदी हसन, सानू कुरैशी, समेत हजारों लोग मौजूद रहे वहीं संपूर्ण बाजार में जुलूस के साथ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी मय पुलिस जाब्ते के गस्त करते रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading