मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
शाहजहांपुर ज़िला में शामिल कहापुड़ में हुई ट्रैकमैन की दुर्घटना में मृत्यु से आक्रोशित होकर एनआरएमयू शाहजहाँपुर ने गेट no 321 पर ट्रैकमैनो के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए रेलप्रशाशन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता व ट्रैकमैन सहित अन्य कर्मचारियों को बिना प्रशिक्षण काम न कराने की मांग करते हुए रेल कर्मियों की सुरक्षा की माँग की इस अवसर पर रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुए सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि रेलकर्मियों की सुरक्षा एनआरएमयू की प्राथमिकता है जो युवा कर्मी अभी रेल में डायरेक्ट भर्ती हुए है सुदूर क्षेत्रों से आये हैं उनको रेल के बारे में तनिक भी जानकारी व आभास नही है उनको बिना प्रशिक्षण के रेलवे ट्रेक पर कार्य के लिये भेजने का ही परिणाम है कि एक युवा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है लगता है रेलवे की अफसर शाही के सामने छोटे कर्मचारियों की जान की कोई कीमत नही है एनआरएमयू यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगा रेल कर्मचारियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाये फिर काम पर लगाया जाए शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना ने सहायक मण्डल अभियंता शाहजहाँपुर के नाम ज्ञापन चीफ ऑफिस सुपरिटेंडेंट रामचंद्र को सौपते हुए चेतावनी दी कि शाहजहाँपुर में आये सभी ट्रैकमैन को प्रशिक्षण उपरांत ही लाइन पर भेजे यदि किसी कर्मचारी को बिना प्रशिक्षण कार्य लिया जाता है तो जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी सह सचिव यतेंद्र त्रिवेदी ने ट्रैकमैन को जूता जैकेट वर्दी व टूल उपलब्ध कराने की मांग की डेलीगेट समरदीप ने ट्रैकमैनो को न्याय दिलाने की मांग की डेलीगेट व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक त्रिलोक चन्द्र ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व जल्द नोकरी दिये जाने की मांग की। मुख्य रूप से केशरी त्रिलोकचन्द्र, शशांकपांडेय, श्यामचरन रानू, विजयपाल, वचुकअविनाश, गुंजन,सुमनकुमार,अर्पि, दिनेश रवि जितेंद्र राजीव, धर्मन्द्र रामौतारशर्मा, जयपालसिंह, चंदा आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.