बुनकर संगठनों ने बढ़ी बिजली दरों को लेकर की दानिश आज़ाद से मुलाकात, मंत्री ने समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन | New India Times

फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बुनकर संगठनों ने बढ़ी बिजली दरों को लेकर की दानिश आज़ाद से मुलाकात, मंत्री ने समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन | New India Times

पसमांदा सशक्तिकरण के क्षेत्र में लम्बे समय से संघर्षरत सामाजिक संगठन आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बुनकर संगठनों के प्रतिनिधि मंडल ने बुनकरों के फ्लेट रेट में छह गुना वृद्धि करने व नये शासनादेश की विसंगतियों को दूर करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी के सरकारी आवास पर मुलाकात कर सरकार से बुनकरों की कमजोर आर्थिक स्थिति एवं कच्चे दामों के बढ़े दामों का हवाला देकर कम करने की गुहार लगायी। दानिश आजाद अंसारी ने उनकी मांगों को पूरा करने के प्रति पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार बुनकर समाज के साथ खड़ी है। कहा कि वह शीघ्र ही इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे तथा शीघ्र ही इस सम्बन्ध में बुनकर संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल बुलाकर सरकार से उनकी मांगें पूर्ण कराने हेतु वार्ता भी करेंगे।
बुनकर संगठनों ने कहा कि वष 2006 से मार्च 2023 तक पूर्ववर्ती एवं वर्तमान सरकार द्वारा नाम मात्र का बिजली का भुगतान लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर छह गुना कर दिया गया है, जिसे पहले से ही बेराजगारी की मार झेल रहा बुनकर समाज भुगतान करने में अस्मर्थ है। प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित उत्तर प्रदेश बुनकर समिति के अध्यक्ष सगीर अहमद बज्मी ने कहा कि बनुकरों के फ्लेट रेट को घोषित करने की मांग पिछले कई वर्षों से अटकी पड़ी थी, जिसे उ0प्र0 सरकार द्वारा फ्लेट रेट घोषित कर पूरी कर दी गई, लेकिन अभी भी घोषित फ्लेट रेट एवं हतकरघा विभाग द्वारा पारित नये शासनादेश में समस्या की विसंगतियों को दूर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बुनकरों के सम्बन्ध में सरकार विरोधी बयानबाजी कर सरकार की छवि को बुनकर समाज में खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग न तो पसमांदा हितैषी हैं और न ही उन्हें पसमांदा बुनकरों की किसी समस्या से कोई लेना-देना है। वह केवल ऐसा किसी संगठन का नाम लेकर उसकी छवि को खराब करने एवं अपनी राजनीति को चमकाने के लिये कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उसका अति शीघ्र निस्तारण करेगी। प्रतिनिधि मंडल में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता एड0 शमीम अनवर अंसारी, बुनकर मजदूर विकास समिति के शहाबुद्दीन अंसारी, बुनकर यूनियन के बिलाल हाशिमी अंसारी, उ0प्र0 बुनकर यूनियन के एनुल मुजफ्फर अंसारी, बुनकर एकता समिति के मोहम्मद इदरीस अंसारी, उ0प्र0 संयुक्त बुनकर मोर्चा के हाजी महबूब इलाही, उ0प्र0 बुनकर वाहिनी के एकबाल, मो0 इसहाक, अहमदुल कादरी, शफीक अहमद, जावेद अख्तर भारती, आदम अंसारी आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading