भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए सकल जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए सकल जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित तमाम सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर सकल जैन समाज ने सर्वोत्तम प्रबंधन का परिचय दिया। महावीर भवन में विराजित छत्राग्स मुनिजी म सा ने अपने आशिर्वचन में कहा कि भगवान महावीर के नाम से नारेबाजी करने से काम नहीं चलने वाला अभी तो हम सभी को भगवान महावीर द्वारा दिए गए उपदेशो और वचनों को हमारे जीवन में आचरण में लाना होगा। मौके पर जैन संघ के ईश्वरलाल कोठारी, ईश्वरलाल धारीवाल, सुभाष बोहरा, कमलेश चोपड़ा, अशोक लोढ़ा, चेतन लालवानी, जय बोहरा, विपुल कालावडिया, प्रफुल्ल लुंकड़ समेत अन्य मान्यवर मौजूद रहे।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए सकल जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

आदिनाथ ढोल पथक जिसमें 8 से 20 साल आयु वर्ग के बच्चों का समावेश है उनके अनुशासित लयबद्ध कतार के बीच भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। रैली में शामिल महावीर पाठशाला के छात्रों ने सब का मन मोह लिया। जैन अलर्ट ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर, पक्षियों की तृष्णा शांती के लिए 400 बर्तनों का वितरण किया गया।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए सकल जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा, रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

ज्ञात हो बीते कुछ दिनों से देशभर में त्योहारों के आयोजनों को हिंसक दिशा में ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए देश की शीर्ष अदालत कह चुकी है कि हेट स्पीच से निजता पाने के लिए धर्म को राजनीति से अलग करना होगा। भगवान महावीर ने विश्व को अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया है। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के मौके पर देशवासियों को अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अधर्म पर मात करनी होगी।

रोचक होगा APMC चुनाव
सहकार क्षेत्र की किसान संस्थाओं के आम चुनाव घोषित होने के बाद राज्य में भाजपा शिवसेना (शिंदे गुट) बनाम मवीआ ये सीधा सामना होगा। मंत्री गिरीश महाजन के गृह निर्वाचन जामनेर में ईश्वर जैन (भूतपूर्व NCP नेता) के मेहरबानी से APMC पर भाजपा का कब्जा है। NCP के नेता संजय गरुड़ ने मवीआ का पैनल देकर भाजपा के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। भाजपा को भरोसा है कि उनके सत्ता काल में वोटर्स लिस्ट को लेकर जो कुछ दिव्यकार्य अंजाम दिया गया है वे उसके दम पर कमेटी का चुनाव जीत लेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading