इंदौर शहर में मुस्लिम इलाकों से होकर निकलने वाली भगवा यात्रा का रूट शहर के अमनो अमान के खातिर बदला जाये: हाजी मोहम्मद हारुन, अध्यक्ष जमीअत उलमा मप्र | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

इंदौर शहर में मुस्लिम इलाकों से होकर निकलने वाली भगवा यात्रा का रूट शहर के अमनो अमान के खातिर बदला जाये: हाजी मोहम्मद हारुन, अध्यक्ष जमीअत उलमा मप्र | New India Times

इंदौर शहर में कल दिनांक 19 मार्च 2023 को भगवा संस्था पुरुषार्थ द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों से गुड़ी पड़वा पर्व के मौके पर एक भगवा यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है जिस में दावा किया जा रहा है कि इस यात्रा में ग्यारह हज़ार वाहन और इक्कीस रथ शामिल होंगे और इसी के साथ इसमें हज़ारों की भीड़ भी शामिल होगी। इस यात्रा का जो रूट तैयार किया गया है उस में खास तौर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाके आज़ाद नगर और खजराना शामिल हैं।
जमीअत उलमा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारुन ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस तरह से एक गैर परम्परागत जुलुस का अचानक से खास तौर पर मुस्लिम इलाकों से निकालने की वज़ह से मुसलमानों में खौफ और डर का माहौल है और जो की इंदौर शहर के अमनो अमान के लिए भी खतरा है। उन्होंने इस बात पर आशचर्य जताया की कोरोना के बाद से किसी भी नए गैर परंपरागत जुलूस-जलसों और यात्राओं पर सरकार पाबन्दी लगाती आयी है लेकिन अचानक प्रशासन द्वारा इतने बड़े हुजूम वाले गैर परंपरागत जुलुस को अनुमति देना बड़े ताज्जुब की बात है और इस जुलुस को खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य इलाके से निकाले जाने की अनुमति देना और बड़े आश्चर्य की बात है। जिन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से ये यात्रा निकाली जानी है वह बहुत ही संकरी गलियों वाले इलाके हैं जहां से शांति से यात्रा निकलवाना प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने ने ज़िला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन से इस बाबत मांग की है कि शहर के अमनो अमान की खातिर इस यात्रा के रास्तों को फ़ौरन बदला जाये ताकी शहर की अमन शांति को बरक़रार रखा जा सके और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में डर और खौफ का माहौल ख़त्म हो।
उन्होंने आगे प्रशासन से यह भी मांग की है कि इस तरह के गैर परंपरागत जुलूसों को निकाले जाने की इज़ाज़त दिए जाने से ज़िला प्रशासन को बचना चाहिये ताकी शहर में अमन शांति कायम रहे।

By nit