रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ में पांच दिवसीय भूकम्प विरोधी भवन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम म.प्र. के आपदा प्रबंधन संस्था के कार्यपालन संचालक व गृह संचिव रविन्द्र सिंह आई ए एस के नेतृत्व में किया गया। पांच दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र आपदा प्रबंधन विषयक जिला स्तरीय प्रशिक्षण स्वंय सेवी संस्था हेतु आयोजित किया गया पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन उपस्थित थे। श्री जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुछ चीजे जो अचानक होती है और इसका सामना हमें करना होता है जिले में पूर्व में जैसे पेटलावद में बलास्ट हुआ था, कोराना की महामारी, उतराखण्ड में बादल का फटना, बोरवेल में बच्चों का गिरना यह भी एक आपदा है, हम चाहते हैं कि इस प्रशिक्षण का आप फायदा लें, हो सकता है पुलिस आपदा के समय पर नहीं पहुंच पाए किंतु आप मोर्चो सम्माल लें और घटना को नियत्रंण में कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण का पुरा लाभ लें और इसे शेयर भी करें जिससे जिले में यदि कोई आपदा आती है तो संयुक्त रूप से हम उसका सामना कर जनहानि रोक सकेंगे। इस अवसर पर डिस्ट्रिट कमाडेन्ंट होमगार्ड श्री शशीधर पिल्लाई के द्वारा प्रेक्टिकल के माध्यम से बाढ में डुबे व्यक्तियों को बचाने के तरीके, आग से नियत्रंण के लिए कार्यवाही एवं भूकंप आदि आपदा के समय की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में सभी को प्रशिक्षण दिया। सीविल डिफंस के कार्यकताओं के द्वारा भी आपदा प्रबधंन के संबद्ध में प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं आपदा के संबंध में किस तरह से कार्यवाही की जा सकती है इसके संबंद्ध में अवगत कराया।
उक्त प्रशिक्षण में संस्थान के संयुक्त संचालक डाॅ जार्ज व्ही जोसेफ गृह विभाग म.प्र. शासन ने कार्यशाला में पहुंचकर आपदाओं, विद्यमान खतरों एवं सवेदनशीलता के बारे में विचार रखे। अपने उद्बोधन में उन्होंने बताया की आपदाओं के प्रभाव को कम करना है।

कार्यक्रम में भोपाल में आपदा प्रबंधन संस्थाएं से आए संयुक्त संचालन डॉ. जार्ज वी.जे. जोसेफ ने सभी प्रतिभागियों को आपदा बचाव व सुझाव कि जानकारी साझा कि, इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जागरूक किया जा रहा है, कि भूकम्प जैसी आपदा से अपने भवनों को सुरक्षित किया जा सकता है। एनजीओ के साथ इस प्रशिक्षण में यूनिसेफ से सुश्री स्वाति दे, सुश्री मिनाक्षी एवं श्री शास्वत नायक, श्री जिम्मी निर्मल, एनआरएलएम के 20 स्वयं सहायता समूह की महिला अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम के समन्वयक एवं संस्थान में पदस्थ श्री अभिषेक मिश्रा के द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.