रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वावधान में एवं इनाली फाउंडेशन पुर्ण के सौजन्य से दो दिवसीय निःशुल्क बैटरी चलित यांत्रिकी कृत्रिम हाथ शिवर का हुआ सफल आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वावधान में एवं इनाली फाउंडेशन पुर्ण के सौजन्य से दो दिवसीय निःशुल्क बैटरी चलित यांत्रिकी कृत्रिम हाथ शिवर का हुआ सफल आयोजन | New India Times

झाबुआ जिले के मेघनगर वागरेचा परिवार पंकज ज्वेलर्स के स्व.श्री मिश्रीमल जी वागरेचा, सज्जन बाई वागरेचा की 6 टी पुण्यतिथि एव श्री मोहनलालजी लोढ़ा की पावन स्मृति में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वावधान में एवं इनाली फाउंडेशन पुर्ण के सौजन्य से दो दिवसीय नि शुल्क बेटरी चलित यांत्रिकी कृत्रिम हाथ शिवर दिनांक 21,22 दिसंबर को सफल शिविर सम्पन्न हुआ।

मेघनगर के महावीर भवन में लगे शिविर में इन्दौर धार, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, बांसवाड़ा, प्रतापपुर, आदी जिले व अन्य राज्यों एवं क्षेत्र के 45 भाई बहनों के 51 हाथ लगाए एवं 3 लोगों के नाप लिये इनके अगले 15 दिन में हाथ लगाए जाएंगे।

उक्त शिविर में दिव्यांग भाइयों के कुल 167 पंजीयन हुए थे जिसमें 48 लोगों का चयन हुआ बाकी लोगों के टेक्निकल समस्या होने के कारण उनके हाथ लगना संभव था।

फिर भी इनाली फाउंडेशन के प्रदीप ने बताया कि बहुत सारे लोगों के पंजे के एकदम पास से कटे हाथ होने के कारण उसका मैकेनिज्म फिट करने की समस्या रहती है इस हेतु इनके हाथ नहीं लग पा रहे थे परंतु हम लोग इस तरह के हाथ के लिए कोई और तरीके से हाथ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

आने वाले समय में जब भी यह सक्सेसफुल होगा तो इन लोगों के भी हाथ हम लगाने का प्रयास करेंगे कुछ लोगों के कंधे के पास से कटा होने से मोमेंट नहीं करेगा उस पर भी हम काम कर रहे हैं उसमें भी हमको सफलता मिल जाएगी तो वह भी हम लगाने का पूरा प्रयास करेंगे।

रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वावधान में एवं इनाली फाउंडेशन पुर्ण के सौजन्य से दो दिवसीय निःशुल्क बैटरी चलित यांत्रिकी कृत्रिम हाथ शिवर का हुआ सफल आयोजन | New India Times

हमनें जिन लोगों के हाथ लगाए हैं वह पूरी तरह से सक्सेस फुल है सभी व्यक्ति अपनी दिनचर्या के सभी काम इससे कर सकते हैं और मजबूत एवं टिकाऊ है उसके पश्चात भी यदि कोई समस्या आती है तो रोटरी क्लब वालों से संपर्क करें 2 वर्ष तक इस हाथ को हम नि शुल्क रिपेयर करके देंगे आप अपना हाथ रोटरी क्लब के सदस्यों तक पहुंचाएं वह हमें कुरियर माध्यम से हमारे फाउंडेशन तक पहुंचेंगे वहां से हम 15 दिन के अंदर रिपेयर करके नि शुल्क कोरियर से भेज देंगे।

शिविर स्थल पर उपस्थित मेघनगर के समाजसेवी पंकज बागरेचा ने अपना उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब अपना के माध्यम से मानव सेवा के जो प्रकल्प किए जाते हैं वह अमूल्य और अतुल है और इनकी सेवा को देखकर मन भी बड़ा प्रफुल्लित होता है।

हमेशा इनके हर सेवा के कार्य में तन मन धन से सहयोग करने को मन करता है रोटरी क्लब अपना नगर के हर क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहता है और इनकी सेवा को मैं प्रणाम करता हूं।

मानव सेवा कार्य में जब भी कोई सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो वागरेचा परिवार हमेशा तैयार रहेगा।

जो ये शिविर लगाया वास्तव में उनकी खुशियों को देखकर मन बड़ा खुश होता है और उन दिव्यांग भाइयों की खुशियों को देखकर अपने मन को बड़ा सुकून मिलता है पुनः रोटरी क्लब को बहुत-बहुत धन्यवाद।
रोटेरियन भरत मिस्त्री ने बताया की शिविर में पधारे सभी दिव्यांग भाई बहन एवं अटेंडर को वागरेचा परिवार द्वारा भोजन चाय नाश्ता दिया गया एवं रोटरी क्लब अपना की ओर से इनाली फाउंडेशन की तरफ से आए प्रदीप, हेमंत दुर्गेश अंकित विट्ठल कानीफंठ आयोजकों को फुलों की माला पहनाकर मोमेंटो से सम्मानित किया इस मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष हितेंद्र खतेड़िया, सचिव मयंक रांका, आदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री ने किया आभार क्लब के सचिव मयंक राका ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading