पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
धार जिले के तिसगांव मे कार्यक्रम की शुरूवात समाज युवा संगठन के द्वारा नगर में विशाल चल समारोह निकाला गया।कार्यक्रम की शुरुवात में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाज के प्रदेश अध्यक्ष परशुरामजी सिसोदिया (मल्हारगढ़) विशेष अतिथि श्री राजेश तंवर जी बागरी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष (हाटपिपलिया) एवं श्री कपिलसिंह सोलंकी इन्दौर बागरी युवा शक्ति अध्यक्ष,श्री सोहन जाधव इन्दौर, श्रीमती बबीता पंवार (भोपाल), श्री नरेंद्र चंद्रवंशी बागरी युवा संघ जिला अध्यक्ष इंदौर, श्री श्यामजी राणाखेडा बागरी युवा संघ जिला अध्यक्ष मंदसौर, श्री जगदीश जी परमार बागरी युवा संघ जिला अध्यक्ष आगर, श्री दिलीप जी पवार बागरी युवा संघ जिला अध्यक्ष शाजापुर, श्री सीताराम जी पवार बागरी समाज जिला अध्यक्ष शाजापुर ,श्री प्रभु लाल जी बोडाना बागरी समाज जिला अध्यक्ष नीमच, श्री राकेश जी बालागुड़ा बागरी समाज जिला उपाध्यक्ष मंदसौर, श्री दिलीप जी चंद्रवंशी नीमच, ओमप्रकाशजी जादव बड़वानी,श्री डीके बोडाना बरलाई जागीर, श्री अखिलेश चौहान बालोन, श्री कमलसिंगजी देवास, जितेन्द्रजी बागरी सतना, राजेश चंद्रवंशी गुराडिया शाह, सभी का स्वागत समाज के युवाओं द्वारा किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि समाज के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सिसोदिया ने समाज उत्थान के लिए मुख्य रूप से शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षित और संगठित समाज ही आगे बढ़ता है। उन्होंने समाजजनों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को छोड़ समाज के गरीब व पिछड़ों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। और इसके लिए हमे संगठित रहना है।और समाज को आगे ले जाना है, उन्होंने कहा शिक्षित बनो,संगठित रहो, और संघर्ष करो के साथ समाज को आगे बढ़ने का और बागरी युवा शक्ति मिशन नेतृत्व 2023 संदेश दिया।कार्यक्रम में श्री नंदू जी बोडाना तिसगांव, अजेश बोडाना तिसगांव,राजेश बोडाना तिसगांव, रामप्रसाद परमार, बालू परमार सकतली, सोनू चंद्रवंशी रामपुर, धर्मेंद्र बोडाना कुसावदा, राजेश चन्द्रवंशी रामपुर, कमलेश चंद्रवंशी तिसगांव, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम वर्मा सर खेरोद द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.