फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जन जीवन पर भारी असर पड़ा है, बारिश का कहर बनकर किसानों पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो, वहीं भारी बारिश के पानी से हर वर्ग परेशान है. मुख्य मार्गों व रास्तों पर जलभराव की वजह से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.
गोंडा-बहराइच मार्ग से रनियापुर गोबरही होते हुए शीतलादीन पुरवा, खानपुर मल्लोह, निगोह, जोगनी, गोसाई पुरवा, सिसहना, हंसराम पुरवा, कांधभारी समेत दर्जनों गांव के लोगों के आने जाने के रास्ते में 3 से 4 फुट पानी भर जाने से सड़क दिखाई नहीं दे रहा है, राहगीर सड़क पर सहमकर रास्ते पर निकलने पर मजबूर हैं, ऐसे में लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के डॉक्टर नरेंद्र पाठक, विजय कुमार मिश्रा, रंतिदेव मिश्रा, मोहर्रम अली, हरिद्वार तिवारी, राम केवल शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, राधिका शुक्ला, राजकुमार कश्यप, सुखदेव दूबे, राजेंद्र पाठक, हबीब अहमद, ननके,ननकू कामता अवधेश पाठक सतीश मिश्रा सहित तमाम लोगों ने बताया कि इस रास्ते पर कई वर्षों पूर्व जलभराव होता था, किंतु इसकी व्यवस्था कर सड़क बनाई गई, सड़क के रास्ते पर पुलिया भी बनाई गई थी, किंतु इस बार भारी बारिश के चलते पुलिया और सड़क पूरी तरीके से डूब गई है जिससे आवागमन के साथ ही साथ गांव के तमाम घरों में पानी भर जाने से ग्रामवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.