विशाल जुलूस ए मोहम्मदी का हुआ आयोजन, बुरहानपुर विधायक, पार्षद एवं कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर किया जुलूस का स्वागत | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विशाल जुलूस ए मोहम्मदी का हुआ आयोजन, बुरहानपुर विधायक, पार्षद एवं कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर किया जुलूस का स्वागत | New India Times

ईद मिलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन परंपरागत ढंग से एवं उत्साह पूर्वक आज यहां आयोजित किया गया। प्राचीन धार्मिक सुन्नी संस्थान जामिया अशरफिया इजहार उल उलूम, अशरफ नगर, लोहार मंडी बुरहानपुर से बुरहानपुर के प्रमुख सुन्नी विद्वान एवं जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर के प्रबंध संचालक पीरे तरीकत अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी एवं मस्जिद शनवारा गेट के पेश इमाम हजरत मौलाना कलीम अशरफ अशरफी के नेतृत्व में मेहबूबूल उलेमा मुफ्ती हजरत सैयद महबूब आलम अशरफी नईमी, शहजादा सरकार ए बुरहानपुर हजरत पीर अब्दुल बाकी मियां अशरफी की सरपरस्ती में निकाला गया।

विशाल जुलूस ए मोहम्मदी का हुआ आयोजन, बुरहानपुर विधायक, पार्षद एवं कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर किया जुलूस का स्वागत | New India Times

इस जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के किछौछा शरीफ की प्रख्यात धार्मिक विद्वान नबीरा ऐ मोहद्दिसे आज़म ए हिंद हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद राशिद मक्की मियां किब्ला ने शिरकत की साथ ही हिंदुस्तानी मस्जिद के पेश इमाम कारी अब्दुल रशीद चिश्ती, जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर के प्रबंधक फारूक अहमद चिश्ती, मदरसा हलीमा सादिया चंद्रकला बुरहानपुर के अध्यक्ष शोएब अहमद चिश्ती, डॉक्टर फिरोज खान, नजमुल हसन, मुफ्ती अरमान, सैयद मुफ्ती कमरुल होदा, कारी इसरार, कुमैल अशरफ, सैयद अनस, सैयद दानियाल कादरी, सैयद वसीउद्दीन, हाजी अजहर चिश्ती, डॉक्टर केसर रज़ा, सैयद मुस्तफा अली सागर, हाफिज अमीन चिश्ती, मौलाना हसनैन अशरफ अशरफी, जहांगीर अशरफ मौलाना कलीम अशरफ अशरफी, मोहम्मद इब्राहिम आईबीसी, अनेक सुन्नी उलेमाओं एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में जामिया अशरफिया से जुलूसए मोहम्मदी प्रारंभ हुआ, जो जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा स्वीकृत मार्गो से, जिसमें मोमिनपुरा, मदरसा फारुकिया, बांस वाली मस्जिद, फुल मालन की गली, शनवारा, पुराना एसबीआई, बस स्टैंड आदर्श लॉज, मस्जिद सिकंदर शाही, बड़ा पोस्ट ऑफिस,जय स्तंभ चौक, गांधी चौक, फव्वारा चौक, खैराती बाजार, बेरी मैदान आदि मार्गों से होता हुआ हिंदुस्तानी मस्जिद अहले सुन्नत ग्राउंड पर समाप्त हुआ।

विशाल जुलूस ए मोहम्मदी का हुआ आयोजन, बुरहानपुर विधायक, पार्षद एवं कांग्रेस सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर किया जुलूस का स्वागत | New India Times

नगर की अनेक सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों, प्रबुद्ध नागरिक गणों जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के ज़िला प्रभारी पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं सह प्रभारी एडवोकेट यशवंत हीरालाल सिलावट की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, कांग्रेस पार्टी के अनेक पार्षद गण जिसमें इस्माइल अंसारी, एडवोकेट उबेद शेख, हमीद डायमंड, रफीक गुल मोहम्मद, डॉक्टर फरीद काजी, डॉक्टर इमरान खान, एजाज़ अंसारी, नफीस मंशा खान, सैयद फरीद सेठ, सलीम कॉटन वाला, रिंकू टांक, दुर्गेश शर्मा बंटी भैया, इंद्रसेन धैर्यशील राव देशमुख, डॉक्टर अल्ताफ जावेद एम डी, शैली कीर, कलीम पहलवान, राकेश खत्री, अशफाक बाबू खान,शब्बीर बेग, डॉक्टर एस एम सादिक (समीर), डॉक्टर सबीह उद्दीन जौहर, यूथ आईकॉन एवं एमपी पीसीसी डेलीगेट हर्षित सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम के सदस्य गण ने शिरकत करके जुलूस का स्वागत किया और मुस्लिम धर्मावलंबियों को मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी। हिंदुस्तानी म्यूजिक ग्राउंड पर सुन्नी धार्मिक विद्वानों ने संबोधित किया। अंत में मस्जिद शनवारा गेट के पेश इमाम हजरत मौलाना कलीम अशरफ अशरफी ने विश्व कल्याण के लिए विशेषकर भारत की अमन शांति के लिए दुआ की। जुलूस में हिस्सा लेने वालों के हक में भी दुआ फरमाए। पश्चात जुलूस का समापन किया गया। इसके पश्चात जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर में युवा धार्मिक सुन्नी विद्वान हजरत मौलाना हसनैन अशरफ अशरफी मियां के नेतृत्व में मुऐ मुबारक की जियारत कराई गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading