राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित सम्मानित शिक्षक झाबुआ के चंदन भाबर, लखनऊ की अमिता सचान, गुजरात की नसीम बानो खोखर, मोहम्मद ओसामा सहित शिक्षकों को साउथ एशिया एक्सीलेंस अवार्ड, सामाजिक कार्यकर्ताओं को डॉ. बी.आर. अंबेडकर सोशल चेंज अवार्ड वर्ष 2022 से गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने लखनऊ में किया समानित | New India Times

संदीप शुक्ला, ग्वालियर/लखनऊ, NIT:

राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित सम्मानित शिक्षक झाबुआ के चंदन भाबर, लखनऊ की अमिता सचान, गुजरात की नसीम बानो खोखर, मोहम्मद ओसामा सहित शिक्षकों को साउथ एशिया एक्सीलेंस अवार्ड, सामाजिक कार्यकर्ताओं को डॉ. बी.आर. अंबेडकर सोशल चेंज अवार्ड वर्ष 2022 से गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने लखनऊ में किया समानित | New India Times

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा लखनऊ में साउथ एशिया एक्सीलेंस अवार्ड 2022 एवं “भारत की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के मानक” विषय पर “सेमीनार का आयोजन श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व मैं संपन्न हुआ । इस अवसर पर साउथ एशिया एक्सीलेंस टीचर्स अवार्ड श्रेष्ठ शिक्षक सर्व श्री विनोद कुमार सकवार, प्राथ. शिक्षक, सी एम राइज शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय करेला जिला कटनी, जेनेट बेन व्ही सोलंकी (जेनेट क्रिश्चियन) अहमदाबाद, कल्पना शाह, प्रधानाध्यापक, प्रा.वि. रामपुरा, कुक्षी, धार, अश्विनसिंह सोलंकी, प्रधानध्यापक, बनासकांठा, डीसा, गुजरात, श्रीमती प्रज्ञा सिं, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनोदा, दुर्ग, रमेश कुमार चौरसिया, प्रधान अध्यापक, प्राथमिक स्कूल, बस्ती, शहाना सैफी, पिलखवा, हापुड़, ऋतेश पंवार, माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक रतलाम, मध्यप्रदेश,सुनीता भटनागर, प्रधानाध्यापिका, रा. प्रा.वि. पनिया मेहता, भीमताल, नैनीताल, उत्तराखंड, विपिन त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, मुरलीगंज टड़ियावां, हरदोई, हरदोई, ज्योति सागर ‘सना ‘(स.अ.) उ.प्रा.वि. सिसाना बागपत, नवल कुमार पाठक, प्रज्ञापुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश, केतन जोशी, माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरबोदना, रतलाम, अभिषेक त्रिपाठी, स.अ., प्राथमिक विद्यालय, देवारागंगबरार, दुबौलिया, बस्ती उत्तर प्रदेश, दीपक कुमार चौधरी, सहायक अध्यापक, विद्यालय- संविलियन जूनियर हाई स्कूल, डिंगरापुर, विकास खंड -दुबौलिया, जिला -बस्ती, विनय कुमार गौतम, स. अ. प्राथमिक स्कूल, बड़ोखर, रामनगर, बस्ती, रामाजी रोटातर, स. अ.पालनुर, बनासकांठा, गुजरात, उज्जवल चौधरी, मेरठ केंट, मेरठ, उत्तर प्रदेश, अफरोज खातुन, स. अ.कड़ियार, प्रयागराज, रश्मि मिश्रा, गरिमा सिंह, चंडीगढ़, राजबहादुर यादव, कम्पोजिट स्कूल, सुदानीपुर, मारिअहु, जोनपुर, श्रीमती कमलेश पटेल, (माध्य० शिक्षक), शा० मा.वि. मचमचा, ब्लॉक-बड़वारा, कटनी, परमार मीनाक्षी लालुभाई, स.अ. प्राथमिक स्कूल, जालोड, दाहोद, गुजरात, बिसे लाल, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा विकासखंड खड़गवां जिला कोरिया छत्तीसगढ़, मोहम्मद रफीक ए.मंसूरी, सीआरसी, कॉर्डिनेटर, दावड़, साबरकांठा, गुजरात. प्रज्ञेशकुमार के व्यास, सीआरसी को ऑर्डिनेटर, ओढवा, सरस्वती, पाटन, गुजरात, अंकिताबहन गोविंद भाई पटेल, स.अ.प्रा. विद्यालय- गोगापुरा, कालोल, गांधीनगर, जितेन्द्र कुमार रमणलाल दरजी, मददनीश शिक्षक, बाईवाड़ा प्राथमिक शाला, डीसा, जिला-बनासकांठा, गुजरात, सुमन रानी फर्स्वाण, जी पी एस सरकोट देवाल ब्लॉक, चमौली, उत्तराखंड, नरेश कुमार, सिरसा, हरियाणा, अकबर अली, स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरौली, कम्पोजिट, सुमेरपुर, हमीरपुर, संतोष, कन्या प्राथमिक स्कूल, भरथना, इटावा, उत्तर प्रदेश, अमिता सचान, प्रधानाध्यापिका बेसिक विद्यालय, रायपुर, चिनहट, लखनऊ, विजयकुमार मानजीभाई प्रजापति, विद्यालय सी.आर.सी को. ऑर्डिनेटर चि.ह.दोषी, डीसा, बनासकांठा, गुजरात महेशकुमार विष्णुप्रसाद त्रिवेदी, गुजरात, डॉ ज्योति मिश्रा, प्रा०वि० मिरशादपुर, बदलापुर, जौनपुर, उत्तरप्रदेश, ममताप्रीति श्रीवास्तव प्र. प्रधानाध्यापक, प्राथमिक, विद्यालय, हरपुर, बुदहट, सहजनवा, गोरखपुर, कंचन बाला, स.अ.गौतमबुद्धनगर, डॉ. ओमप्रकाश गुप्त, स.अ.कंपोजिट विद्यालय बड़ेरी, बदलापुर, जौनपुर, वरेश कुमार, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट, पनियरा, महराजगंज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, विचित्रा वीर, स.अ. प्राथमिक विद्यालय, कहरका, पिलाना, बागपत, बागपत, उ.प्र. शशि रानी सिंह, मुख्य शिक्षक प्रा.वि, खुरम गोटिया नगर, कसेटरा, बरेली, उतर प्रदेश, श्रीमती सरिता नासरे, प्राचार्य, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवापारा राजिम, अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ 45 वंदना श्रीवास्तव, स. अ.उच्च प्राथमिक विद्यालय, कालन्दपुर, रायबरेली, रमेश चंद्रा तालसाजी वाचोल, मुख्य शिक्षक, बनासकांठा, गुजरात, नीलम भास्कर, स.अ. उच्च प्राथमिक सिसना, कम्पोजिट, बागपत, उत्तर प्रदेश, नन्दी बहुगुणा, प्रधानाध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रामपुर, नरेन्द्र नगर, टिहरी गढ़वाल, आचार्य-सन्तोष व्यास, सहायक अध्यापक, रा.जूनियर हाई स्कूल क्यारा, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल, विशम्बरी भट्ट, प्रधानाध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बेमर, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, सरोज बाला सेमवाल, प्रधानाध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंस्यारौ, नरेन्द्र नगर, टिहरी गढ़वाल, प्रकाशकुमार पानाचंद सोलंकी, मददनिश शिक्षक, विद्यालय-रसाणानाना प्राथमिक विद्यालय, विकास खंड-डीसा, जिला-बनासकांठा, गुजरात, प्रतिभा डोलका, स.अ.उच्च प्राथमिक स्कूल, मुंडियाकी, नर्सन, हरिद्वार, उत्तराखंड, सीमा राठी, सहायकअध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताशीपुर प्रथम, रुड़की, कृति कुमारी, शिक्षक, लसरा, रामगढ़, कैमूर, भबुआ, बिहार, कल्पना, हापुड़, उत्त्तर प्रदेश, डॉ. आचार्य हीरेन्द्र गौतम, शा.शिक्षक प्रशिक्षक, सी.एम राइज विद्यालय, रामपुर बाघेलान, सतना, सुषमा देवी, शिक्षा मित्र, प्राथमिक स्कूल, बाद, मथुरा, अंजू शर्मा, बहराइच, उत्तर प्रदेश, संजय कुमार पाठक सहायक अध्यापक शासकीय नवीन कन्या प्राथमिक शाला भूरी जिला दमोह, मध्य प्रदेश, चंदन भाबर, प्रा. शा. मोजीपाड़ा, जिला- झाबुआ मध्यप्रदेश (उत्कृष्ट कार्य, राष्ट्रपति रजत पदक), ज्योत्सना मालवीय, माध्यमिक शिक्षक, हाई स्कूल, हुडा, जिला-झाबुआ म.प्र., पाठक गौरव कुमार रजनीकांत, अध्यापक, बालासरी, प्राथमिक शाला, रापर, कच्छ, गुजरात, कुसुम रानी सहा. अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय, बाद, मथुरा, किरण बाला, हिंदी अध्यापिका, राजकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. सेक्टर- 26 टिंबर मार्केट. चंडीगढ़, हरियाणा, वीना तिवारी, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक स्कूल, नगला काशी, मथुरा, मीना तिवारी, सहायक अध्यापक, प्रभारी समन्वयक
उ प्रा. वि नैल, चंबा, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड, विनोद कुमार, सहायक अध्यापक, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवाल, चमोली, उत्तराखंड, हरिओम सिंह, प्र०अ०, उच्च प्राथमिक विद्यालय, पेरई, नेवादा, कौशाम्बी, उत्तरप्रदेश, प्रदीप बिष्ट, स.अ.शा. प्राथमिक स्कूल, हीराखेरी, रुड़की, हरिद्वार, अर्चना ओझा, स. अ., स्कूल – प्राथमिक विद्यालय, शाहपुर, चिरईगांव
वाराणसी, विजय बहादुर यादव (विजय मेहंदी), उत्कृष्ट कम्पोजिट विद्यालय, शुदनीपुर, मड़ियाहूं, जौनपुर, उत्तर प्रदेश, अलका गुप्ता (अल्काकृति) स.अ.स्कूल – वैदिक विद्यामंदिर इंटर कॉलेज, हरदोई, अलका जेठा भाई, परमार, देवाड प्राथमिक शाला, कावांट, छोटादुवार, गुजरात, श्रीमती मीरा देवांगन, जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ मोहनलाल सुमन, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजापुर, कम्पोजिट, गुरसरांय, झाँसी, उत्तरप्रदेश, अर्चना रानी. सहायक अध्यापक, कम्पोजिट स्कूल पंचहटिया, धर्मापुर, जौनपुर, हरिश्चंद्र सिंह चौहान, सहायक अध्यापक, बक्शी का तालाब इंटर कालेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, कर्ण सिंह परिहार, उच्च माध्यमिक शिक्षक,भौतिकी, शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, निवास- चूनगर फाटक, दतिया मध्यप्रदेश, डॉ. प्रीति चौधरी, सहायक अध्यापक, विद्यालय सुपेन्दा, सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, विनोद कुमार, सीताराम दुबे, शिक्षक, गुरु नानक इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज, भांडुप, मुंबई, महाराष्ट्र, श्री राजकुमार राम लखन यादव, प्रभारी मुख्याध्यापक, महानगरपालिका शिक्षण विभाग, ठाणे, महाराष्ट्र, कान्ति, स.अ., पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरा, राही, रायबरेली उ.प्र.,
विभा रावत, रा उ प्रा वि गूमखाल, द्वारीखाल, जिला- पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड, वीरेंद्र प्रताप सिंह, स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय, अभयपुर, माधू माधोपुर, नीराजनाशर्मा, फिरोजपुर, पूरनपुर, पीलीभीत, उ.प्र., जिगनासाबेन पटेल, सहायक प्राध्यापक, श्री एस.ए. पटेल बीएड कॉलेज, कॉलेज, रामपुरा, मेहसाणा, वीरेन्द्र कुमार, प्रा०वि०-हिसापुर परसखी, कड़ा, कौशम्बी, उत्तर प्रदेश, महादेव शिंदे, विशेष शिक्षक, गुजराती समाज विशेष पाठशाला, साउथ, गोवा, सरोजबाला अहिरवार, स.अ. बछोर, बागपत, उत्तर प्रदेश, राजीव थपलियाल, प्रधानाध्यापक, प्रा.विमेरुड़ा, जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, रचना सिंह वानिया, स.अ. प्रा.वि. आलमपुर बुजुर्ग, मेरठ, उ. प्र., राखी अग्रवाल स.अ. कंपोजिट विद्यालय, जनेटा, बनियाखेड़ा, संभल, उ. प्र., कु. पुष्पा देवी, स.अ.,प्रा. वि.पौटा कलां, ललौरीखेड़ा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, सरिता मैन्दोला, रा.उ.प्रा.वि. गूमखाल, द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, रानी सत्य भामा, गूमखाल, पौड़ी, गढ़वाल, अरुण कुमार, बलहा, बहराइच, उ.प्र, लीयक अहमद, प्रा.वि. जोनपुर, भारतेन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुजौना, जसरा, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश, दर्जी यक़ीन कुमार देवजी भाई, चितोड़ कन्या स्कूल, रापर, कच्छ, गुजरात, डॉ. मोहम्मद ओसामा, सन्दर्भ परसर्न, स्कूल एवं मास शिक्षा विभाग, उड़ीसा,मीरा डावर, एकीकृत शाला शा. कन्या उ. मा. व.वि. कुक्षी, धार, म.प्र., पंकज कुमार उत्तर प्रदेश, संजू पाठक, इंदौर मध्य प्रदेश, शैलेश कुमार सिंह जोनपुर उत्तर प्रदेश, विनित कुमार सिंह जोनपुर उत्तर प्रदेश, हरिकृष्ण उपाध्याय, स.अ., प्राथमिक विद्यालय, छितिर गावां, रामनगर, बस्ती, उत्तर प्रदेश, गयाराम ध्रुव, शिक्षक, शा.पूर्व. मा.शा. गुमझीर, अंतागढ़,जिला- उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़, कुम्मद लाड़, से. नि.व्याख्याता, रयपुर, वंदना जाधव शासकीय उच्चतर शाला हरसूद खंडवा मध्य प्रदेश, डॉ.कोकिला आर. उंधाड, श्री जूनागढ़ गुजरात, आशा बुडाकोटी, प्रधानाध्यापिका, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, चिन्तन चौधरी, बुलंदशहर, उ.प्र.

राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित सम्मानित शिक्षक झाबुआ के चंदन भाबर, लखनऊ की अमिता सचान, गुजरात की नसीम बानो खोखर, मोहम्मद ओसामा सहित शिक्षकों को साउथ एशिया एक्सीलेंस अवार्ड, सामाजिक कार्यकर्ताओं को डॉ. बी.आर. अंबेडकर सोशल चेंज अवार्ड वर्ष 2022 से गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने लखनऊ में किया समानित | New India Times

डॉ० संजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य, मथुरा उत्तर प्रदेश, रेनू रानी, उत्तर प्रदेश, वेक कुमार जोनपुर, अशोक कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक, कम्पोसिट विद्यालय, बदायूं, शिवानी, बागपत, उ.प्र., शालूकुमार उत्तर प्रदेश, रीना रानी, बागपत, उ.प्र., डॉ अलका दीप, उत्तर प्रदेश, प्रतिभा भट्ट, सागर, मध्य प्रदेश, सतीश कुमार, गुजरात, प्रमोद सिंह, दमोह, म.प्र., नोशीन बानो, सीतापुर, उत्तर प्रदेश, किरण कुमारी, बागपत, उतर प्रदेश, श्री सोमनाथ, भागलपुर, बिहार, डॉ.व्ही. के.चौरसिया, विषय विशेषज्ञ, लोक शिक्षण, संचालनालय, भोपाल, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जोनपुर, अनिल कमार उत्तर प्रदेश, कृष्णा जोधपुर राजस्थान, माला सिंह, मेरठ, उत्तर प्रदेश, शैलेश प्रजापति गुजरात, अनिल कुमार गुजरात, अशोक कुमार चौधरी उत्तर प्रदेश, डाॅ इंदु सैनी, हरिद्वार, उत्तराखंड, जगदीश गौर खुर्द, हरसूद, जिला-खण्डवा, मध्यप्रदेश, सुशीला देवी, हरियाणा, उषा रानी, प्रधान अध्यापक, एलीमेंटरी स्कूल, राई, सोनीपत, चंद्रकेश यादव, सहायक अध्यापक, कम्पोजिट स्कूल, कछोना, हरदोई, नसीम बानो रसुलभाई खोखर खाखरीपुरा प्रा .शा., तहसील- जगडिया जिला- भरूच, गुजरात, अवनीश कुमार यादव, प्रधानाध्यापक, प्राथमिकविद्यालय, कन्हईपुर, सैदपुर, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, उम्मे हबीबा शिक्षक, वरिष्ठ शिक्षक, बून्दी, प्रतीक कुमार, सहायक अध्यापिका, शा. प्रा. विद्यालय, बजिजोत, रुधौली, बस्ती, पल्लवी शर्मा, सहायक अध्यापिका ,राजकला पी डी ए गर्ल्स इ का, मंडी बांस, मुरादाबाद, केशव प्रसाद सिंह (आदर्श प्रधानाध्यापक) “उत्कृष्ट” अभिनव प्रा. वि. डोमपुर वि.क्षे. महराजगंज, जौनपुर, शबेन्द्र कुमार यादव, स.अ. महामदपुर, बरसाती जौनपुर, सुनीता कुमारी, TGT, (हिंदी) सर्वोदय कन्या विद्यालय,(बादली ), दिल्लीआयुषी अग्रवाल, स.अ.स्कूल – क.वि. शेखूपुर खास, मुरादाबाद, मधु सक्सेना, सहायक अध्यापिका, संविलियन विद्यालय ईलर, रसूलाबाद, विकास क्षेत्र, मुड़ापाण्डे, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, डॉ. निधि मिश्रा, प्राचार्य, प्रभारी, तजानपुर, महराजगंज, डॉ. अजय धीमान, उच्च प्राथमिक विद्यालय, फतेहपुर भादो, ब्लॉक -मुजफ्फराबाद, सहारनपुर, अशोक कुमार प्रभारी प्राचार्य, संविलियन विद्यालय, सबराहद, शाहगंज, जौनपुर. सीमा रंगा इंद्रा, लेखिका, कवयित्री, नई दिल्ली, खेम पाल सिंह, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय भंगा मो. गंज, अमरिया, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, घासी राम चन्द्रा, शा. मा.वि.मलखोड़ा, शक्ति,डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, स. प्रोफेसर, इतिहास, सलेटू,रायबरेली,पुष्पा सोनकर, स. शि. कम्पोजिट विद्यालय, सबरहद, शाहगंज, जोनपुर,निधि गुप्ता ,अम्बाला,उमा हाड़ा, वरिष्ठ शिक्षक, सीनता, तलेरा,बूँदी,उम्मुलवारा,अध्यापिका,सनावर,तालेड़ा,बूँदी,राजस्थान,मनोज कुमार मिश्र,उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरी ,गगहा, गोरखपुर, इंचार्ज प्रधानाध्यापक,भरत कुमार डोरे, सहायक शिक्षक,शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा, पंडरिया, कबीरधाम (छत्तीसगढ़),शबनम भारतीय,प्रधानाध्यापक,राज विद्यालय न,9 फतेहपुर शेखावाटी, सीकर, राजस्थान,श्याम सिंह राठौर,उच्च श्रेणी, शा. मा.वि.शास्त्री नगर,थाटीपुर, ग्वालियर,सामाजिक कार्यकर्ता/अधिकारी वर्ग को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सोशल चेंज मेकर अवार्ड जिसमे सर्व श्री
नरेंद्र शाक्य,(पुलिस अधीक्षक ,(पुलिश दूरसचार, मुख्यालय भोपाल),मोहन सिंह ,निरीक्षक,(पुलिश दूरसचार, मुख्यालय, भोपाल) डॉ.सारिका महेश शाह, यवतमाल महाराष्ट्र. (विजेता मिसेस युनायटेड नेशन 2019),के. सी. मीणा, वनमण्डलाधिकारी,अरुण पाल (कर्मावती पाल मेंओरियल सोसायटी, लखनऊ,लखनऊ,डॉ.बेला तुर्के कौशल सहायक प्राध्यापक,डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश,श्री अजय नायर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, एवं साहित्यिकार,कोच्चि केरला, श्री अनिल सिंह, (से.नि.पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेडियो, उत्तर प्रदेश) लखनऊइसके साथ ही गरिमा सिंह,(योगा) सौम्या अग्रवाल,(आर्टिस्ट) मानसी त्यागी,(भरतनाट्यम) याशिका, अंशिका बालिकाओ को भी समानित किया गया।
स्मृति चिन्ह स्व .श्यामलाल मालवीय की याद मैं अतिथि जिसमें कि उपमुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री, सचिव पीडब्लूडी, कैप्टन,डीन आदि को
मुख्य अतिथि -व्ही. के. चौरसिया, (विषय विशेषज्ञ,लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल), मुख्य वक्ता अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बी. पी. अशोक ,विशेष अतिथि प्रोफेसर एम. वाई. खान, विभागाध्यक्ष व डीन बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ, कैप्टन दिनेश चंद्रा, अनिल सिंह, श्री अनिल सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक रेडियो , डॉ. सारिका महेश शाह, (यवतमाल महाराष्ट्र, मिसेस यूनाइटेड नेशन 2019,सेलेब्रिटीज़ ),पुष्पा अनिल ( डिप्टी कंट्रोलर )नागरिक सुरक्षा विभाग),छत्तीसगढ़ से कुसुम लाड़ ,श्री मोहन सिंह भोपाल आदि इस कार्यक्रम मे अतिथिगण के रुप मैं उपस्थित हए। यह कार्यक्रम उत्तम नवाचारी व जरूरमंद लोगों के बीच कार्य करने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों व सामाजिक जनों के लिए आयोजित था। कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड से अवर्तिका फर्स्वाण व गुजरात से अनिल शर्मा द्वारा किया गया.

राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित सम्मानित शिक्षक झाबुआ के चंदन भाबर, लखनऊ की अमिता सचान, गुजरात की नसीम बानो खोखर, मोहम्मद ओसामा सहित शिक्षकों को साउथ एशिया एक्सीलेंस अवार्ड, सामाजिक कार्यकर्ताओं को डॉ. बी.आर. अंबेडकर सोशल चेंज अवार्ड वर्ष 2022 से गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने लखनऊ में किया समानित | New India Times

अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत् पश्चात कार्यक्रम आयोजक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष, गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ने कार्यक्रम के उद्देश्य व संस्था के समन्वयक श्री शैलेष प्रजापति, ने संस्था के कार्यों की पर प्रकाश डाला।
संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे का सम्मान उत्तर प्रदेश की ओर से पल्लवी शर्मा जी व सुमन रानी के मार्गदर्शन में गोरखपुर से ममताप्रीती श्रीवास्तव जी ने बेहतरीन स्केच फोटो बनाकर भेंट किया। जौनपुर से श्री विजय मेहंदी जी ने अध्यक्ष जी क़े जीवन पर कविता भीम पच्चीसा भेंट करने के साथ ही सावेन्द्र कुमार यादव जौनपुर उ. प्र ने शाल उढ़ाकर सम्मान किया । शहाना सैफी ने माँ सरस्वती की मूर्ति भेंट की। निरंजना शर्मा,वीरेंद्र प्रताप सिंह, खेमपाल सिंह, कुमारी पुष्पा सोनकर, बेसिक शिक्षा विभाग पीलीभीत साथियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो प्रदान किया । राजबहादुर यादव(जौनपुर) ने माॅं सरस्वती का चित्र (स्वरचित वंदना के साथ) भेंट किया । वीरेंद्र सिंह पीलीभीत ने बांसुरी भेंट कर यह संदेश दिया कि यह सेमिनार और सम्मान समारोह निर्वाध गति से चलते रहने चाहिए । सुमन रानी ने गौतम बुद्ध की मूर्ति और अमिता सचान लखनऊ ने पौधा भेंट कर, स्वागत किया ।
यह कार्यक्रम भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के भारतीय समाज के स्वरूप को एक सूत्र में बांधने के लिए संकल्पित प्रयास को समर्पित रहा ।
हमारा भारतीय संविधान जिस से समूचा राष्ट्र संचालित होता है उसके उद्देश्यों को जन-जन तक प्रचारित करने के लिए सभी ने संकल्प लिया ।
इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।व शपथ ली गई,
श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने शिक्षकों के साथ होने वाली घटनाओं की निंदा की । ओर कहा के शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा व दहादेगा उसके अर्थ पर बात की । यवतमाल, महाराष्ट्र से पधारी डॉ. सारिका शाह ने कहा कि ऐसे ही राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन करने से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों की वजह से शिक्षक समुदाय बदनाम हो रहा है । राजस्थान मैं एक बच्चे के साथ किये गए बर्ताव से प्रश्न चिन्ह लगा है। उससे बचने और राष्ट्र को प्रगति व बच्चों को भविष्य पर जोर देकर समता मूलक भावना के साथ कार्य व शिक्षा पर जोर दिया जाए ।
उन्होंने ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा दहाडेगा , कहने का आशय है उसको शिक्षा मिलेगी तो शिक्षकों के नाम के साथ वह अपनी बात रखेगा। सेमीनार में समान शिक्षा पर जोर दिया गया, जिससे शासकीय विद्यालय मैं और सुधार आ सके । स्वागत गीत की प्रस्तुति शाहीन सैफी ने दी।
जन जागृति आधारित लोकनृत्य की प्रस्तुति उत्तराखण्ड की ओर से सुमन रानी, सुनीता भटनागर ने प्रस्तुति दी ,जिससे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया,शिक्षिका व कवियित्रि अलका गुप्ता “अलकाकृति” बदायूँ ने देशभक्ति आधारित घनाक्षरी सुनाकर खूब तालियां बटोरी । रचना सिंह वानिया,मेरठ, ने अपनी स्वरचित सरस्वती वंदना,माला सिंह,मेरठ ने हम मानव है ..कविता को प्रस्तुत किया। सभी की रचनाओं को सभी ने पसंद किया ।
सभी शिक्षक साथियों व अतिथियों द्वारा वाह वाह की गयी! स्वागत गीत शहाना सैफी उत्तरप्रदेश ने प्रस्तुत किया.l विभिन्न सत्रों का संचालन ज्योति सागर सना, सुनीता भटनागर एवं नसीमबानुं खोखर (गुजरात) ने किया। !मंच संचालन की भूमिका निभाकर एक अनूठा व सराहनीय उदाहरण पेश किया। पल्लवी शर्मा ने सभी क़ा आभार व्यक्त किया। अंत में आयोजक महोदय द्वारा शिक्षक दिवस पर केक सेलिब्रेट कर, सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां दी। सभी शिक्षकों ने केक काटकर शिक्षक दिवस व इस क़े दिन जन्म लेने वाले शिक्षकों का जन्म दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में 5 प्रतिभाशाली बच्चे गरिमा सिंह (चंडीगढ़) ,मानसी त्यागी ,सौम्या अग्रवाल अलीगढ़ यशिका वंशिका झाँसी को भी पुरस्कृत किया गया ! डॉ.बी.आर. अम्बेडकर सोशल चेंज मोहन सिंह,(निरीक्षक, भोपाल )नरेन्द्र सिंह शाक्य (एस. पी. रेडियो मुख्यालय भोपाल),डॉ. बेला तुर्के लखमीपुर, अरुण पाल आदि को दिया गया।भारत देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थाओँ से आए बहुमुखी प्रतिभा के 175 व्यक्तियोँ को सर्टिफिकेट,शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। *नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षण अमिता सचान लखनऊ जिले के चिनहट ब्लॉक के बेसिक विद्यालय रायपुर की प्रधानाध्यापिका अमिता सचान को लखनऊ में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया। शिक्षिका अमिता सचान को शैक्षिक नवाचारों से छात्र-छात्राओं को सीखने के लिए प्रेरित करने पर पुरस्कार से नवाजा गया है। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने आई सी टी के साधनों का प्रयोग करते हुए शिक्षण के क्षेत्र में अनेक नवाचारी प्रयोग किए। ऑनलाइन लर्निंग ई-सामग्री का निर्माण, ऑनलाइन क्विज और वर्चुअल क्लासेज के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढऩे के लिए प्रेरित किया। घर बैठे छात्र जल्द से सीख सके इसके लिए नवाचारी मॉडल्स तैयार कर वीडियो बनाकर मोबाइल के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया। बेसिक विद्यालय रायपुर की प्रधानाध्यापिका अमिता सचान को साउथ एशिया टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड-2022 को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में कई राष्ट्रपति, राज्यपाल प्राप्त पुरस्कृत शिक्षकों ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम मैं गोवा से श्री महादेव शिंदे,(गुजराती समाज विशेष मुलांची शाळा आके, मडगाव, दक्षिण ,उड़ीसा से मोहम्मद ओसामा, राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय स्तर प्राप्त करने वाले शबनम भारतीय, उमा हाड़ा (बून्दी), उम्मे हबीबा ( अध्यापिका मथुदा, बून्दी), उम्मुलवरा संवर सिन्ता तालेड़ा बून्दी,कृष्णा खिंची ( वरिष्ठ अध्यापिका जोधपुर),मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से चंदन भाबर, ज्योत्सना मालवीय, रतलाम से केतन जोशी, ऋतेश पवार, अन्य प्रमुख लोगों के साथ गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू, हिमाचल, झारखंड,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,उत्तरप्रदेश,बिहार, उत्तराखंड, तेलगांना, आदि राज्य के शिक्षको ,वरिष्ठ सामाजिक जनों ने भाग लिया। उसके क्रियान्वयन में शैलेश प्रजापति, नसीमबानुं खोखर, सुमन रानी,चमोली उत्तराखंड, पल्लवी जी,की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देश के इतिहास में यह ऐतिहासिक अवसर था जब पहली बार इतने अधिक शिक्षको भाग लिया । इस कार्यक्रम की आधार शिला विनोद सकवार कटनी, जेनेट बेन व्ही सोलंकी (जेनेट क्रिश्चियन ) अहमदाबाद, कल्पना शाह, सुनीता भटनागर, सुमन रानी,कमलेश पटेल ने अपना पंजीयन कराकर किया। इसको सफल बनाने में नसीम बानो,नवजीत सिंह, अवर्तिका फर्स्वाण, अकबर अली हमीरपुर, दिनेश भारद्वाज, जयजीत सिंह आदि,के साथ विनोद कुमार उत्तराखंड आदि का विशिष्ट सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम में आए सभी अतिथियोँ, आयोजकोँ, प्रतिभागियोँ और सभी व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त पल्लवी शर्मा, ने कर उन्हें बधाइयाँ देकर ऐसे ही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी।
अगला सेमिनार ग्लोबल कान्क्लेव संविधान सप्ताह में नवम्बर मैं नवाचारी शिक्षकों क़ा सम्मान कार्यक्रम अहमदाबाद में करने की घोषणा राष्ट्रीय समन्वयक शैलेश प्रजापति,गुजरात ने की। मुश्किल राहें ही सुंदर मंजिलों तक ले जाती है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading