मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मोमिन जमात बुरहानपुर के न्यामतपुरा क्षेत्र के सरदार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सेठ मोहम्मद अली गुलाम अली का अल्प बीमारी के बाद नगर के एप्पल हॉस्पिटल में रविवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे निधन हो गया। वे एक सक्रिय एवं जुझारू, कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता थे तथा स्वतंत्र ट्रेड यूनियन सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों से सक्रिय रुप से जुड़े थे। खेती किसानी के अलावा पावरलूम के व्यवसाय से जुड़े थे। दिवंगत के परिवार में पत्नी, दो लड़कियां, एक लड़का डॉक्टर, एक लड़का शिक्षा विभाग में और एक लड़का प्राइवेट स्कूल में शिक्षण के साथ एम आई एम की नगर इकाई में अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष है। जनाजा उनके निवासित मकान नियामतपुरा फकडू जी लोहार के पास से शाम 4:00 बजे उठाया गया और दाइंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया। जनाजे की नमाज़ उनके भतीजे हाफ़िज़ ज़ाकिर अली शौकत अली ने पढ़ाई। मरहूम एक नेक मिलनसार रोजा नमाज के पाबंद व्यक्ति थे। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, अलहाज सिराज अहमद सरदार, मोहम्मद आसिफ सरदार, मोहम्मद हसन सरदार, मोमिन जमात के पूर्व अध्यक्ष इकराम उल्लाह अंसारी गब्बू सेठ, नियामतपुर बुरहानपुर के सरपंच अब्दुल वहीद बाबू काका राजपुरा के सरपंच रईस अंसारी पेट्रोल पंप, इकबाल अंसारी आईना, सलीम अख्तर अंसारी सहित समाज जनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। परिवार सहित सभी इष्ट मित्रों ने अल्लाह से प्रार्थना की है कि उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मक़ाम अता फरमाए और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.