बाड़ी मुस्लिम समाज की नवीन कार्यकारिणीयों के अध्यक्षों को साफा एवं माला पहनाकर किया गया स्वागत सम्मान | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

बाड़ी मुस्लिम समाज की नवीन कार्यकारिणीयों के अध्यक्षों को साफा एवं माला पहनाकर किया गया स्वागत सम्मान | New India Times

नगर के चमन पाड़ा बाड़ी में मुस्लिम समाज की नवीन कार्यकारिणीयों के सदरों व समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों का स्वागत किया गया जिसकी अध्यक्षता मुस्लिम समाज के सदर सैफ सईद खान ने की. प्रोग्राम के अंदर वक्फ कमेटी के चेयरमैन शकील कुरेशी, वाइस चेयरमैन हाजी निजाम, सेक्रेटरी निजामुद्दीन उर्फ पप्पू, कैशियर साबिर पठान, जामा मस्जिद मरकज के सदर आबिद अली खान, मदरसा इस्लामिया के सदर सफीक सैफी, उस्मानी विकास समिति के अध्यक्ष इशाक चौधरी, शिया वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष जाकिर रिजवी व मस्जिद चमन पाड़ा के सदर हमीद खान का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रोग्राम में वक्फ कमेटी के ऊपर काम करने वाली 25 सदस्य मुस्लिम समाज की कमेटी नियुक्त की गई है जिसका स्वागत मोहल्ला चमन पाड़ा द्वारा किया गया व मुस्लिम वार्ड पार्षदों का भी स्वागत किया गया। प्रोग्राम में वक्फ बोर्ड कमेटी के चेयरमैन शकील कुरैशी द्वारा कहां गया कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करूंगा और जहां जहां वक्फ की जमीनों पर नाजायज कबज़े व जो किराया नहीं दे रहे हैं उन पर उचित कार्यवाही करके किरायों को डी.एल.सी से बड़ाया जाएगा। वह नाजायज कब्जों को हटाकर वक्फ की जायदात को साफ सुथरा किया जाएगा। इस मौके पर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सैफ सईद खान ने कहा कि हम धीरे धीरे समाज सुधार की तरफ बढ़ रहे हैं। हमको गंगा जमुना तहजीब के साथ अपने हिंदू भाइयों को साथ लेकर आगे बढ़ना है व हमारा मकसद समाज के बच्चों के लिए एक हाई प्रोफाइल इंग्लिश कॉन्वेंट मॉडर्न स्कूल बनाने का है जिसमें समाज के बच्चे सस्ती व अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें इस मौके पर कारी इस्लामुद्दीन डॉक्टर जहूर खान नासिर पार्षद इमरान उर्फ हीरो सलीम खलीफा रशीद मास्टर, मकबूल गौरी डॉ सिराज, अंसार खान गफ्फार खान खालिद रिलायंस पप्पू शाह सलमान पठान इसरार उर्फ लाला टेलर शहीद भाई इरशाद अहमद साबिर सैफी अकबर पार्षद हनीफ कुरैशी भूरा कुरेशी अंसार गुम्मट, सनी ट्रेलर गफ्फार ट्रेलर सुल्तान फौजी हाजी हाशिम भाई, शाहिद खान बटवाल पाड़ा शहीद उस्मानी मोहम्मद उमर उर्फ मुन्ना वह समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading